scriptएमपी में सरकार के विधायक पुलिस अफसरों के सामने हुए दंडवत, देखें वीडियो | BJP MLA Pradeep Patel Dandvat in front of Police Officers watch video | Patrika News
रीवा

एमपी में सरकार के विधायक पुलिस अफसरों के सामने हुए दंडवत, देखें वीडियो

BJP MLA Pradeep Patel Dandvat in front of Police Officers: रीवा जिले के मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल रीवा एसपी के केबिन में दंडवत हो गए…।

रीवाOct 09, 2024 / 07:45 pm

Shailendra Sharma

BJP MLA Pradeep Patel Dandvat in front of Police Officers
BJP MLA Pradeep Patel Dandvat in front of Police SP: मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसे में भाजपा के ही एक विधायक को अगर एसपी के सामने दंडवत होना पड़े तो ये हैरानी की बात है। मामला मध्यप्रदेश के रीवा से अलग होकर नया जिला बने मऊगंज का है जहां मऊगंज से भाजपा विधायक बुधवार को पुलिस अफसरों के सामने दंडवत हो गए। आखिर वो कौन सी वजह है कि जिसके कारण सरकार के एक विधायक को पुलिस अफसरों के सामने दंडवत करना पड़ा तो तो चलिए आपको बताते हैं…।
देखें वीडियो-

पुलिस अफसरों के सामने भाजपा विधायक दंडवत

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि मऊगंज जिले में बढ़ते नशे के कारोबार और गुंडागर्दी को रोकने में पुलिस के नाकाम रहने पर पुलिस अफसरों को जगाने के लिए भाजपा विधाक विधायक प्रदीप पटेल ने ये अनोखा तरीका अपनाया। बुधवार को विधायक ज्ञापन लेकर रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के दफ्तर पहुंच गए। लेकिन आईजी कार्यालय में नहीं थे लिहाजा वे कार्यालय के सामने दंडवत होकर लेट गए। इसके बाद विधायक प्रदीप पटेल सीधे एसपी के चेम्बर में दाखिल हुए और एएसपी अनुराग पांडेय को भी बकायदा दंडवत प्रणाम किया और ज्ञापन देकर वहां से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें

‘लाड़ली बहना योजना से बिगड़ी अर्थव्यवस्था, अगले महीने से हो जाएगी बंद’ मचा सियासी हड़कंप


गांव में बिक रहा नशा- विधायक

विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। हर गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा और नशे की गोलियां धड़ल्ले से बिक रही है। बावजूद इसके पुलिस कारगर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा नशे की वजह से हत्या, लूट, चोरी, छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। असमाजिक तत्वों के चलते लड़कियां स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।

Hindi News / Rewa / एमपी में सरकार के विधायक पुलिस अफसरों के सामने हुए दंडवत, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो