इस जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत किया गया है। इसे लेकर गजट प्रकाशित कर दिया गया है। रीवा जिले की तीन तहसीलों को मऊगंज जिले में शामिल किया गया है। जिले की कुल जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 है। इनमें 6 लाख मतदाता होंगे। इसमें नईगढ़ी तहसील के 382 गांव, मऊगंज तहसील के 341, हनुमना तहसील के तहसील के 343 गांव और देव तालाब तहसील के गांव जोड़कर नया जिला होगा। जिला मुख्यालय मऊगंज ही होगा। वहीं, नए जिले के गठन के बाद रीवा में हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्योंधर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया और मनगंवा बच गई हैं।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने एक्सेप्ट की कम्प्लेंट, जाने मामला
अब मध्य प्रदेश में 53 जिले
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र का अबतक सबसे बड़ा जिला रीवा ही था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ महीनों पहले ही रीवा में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की थी। साथ ही ये मांग लंबे समय से उठ रही थी कि, मऊगंज को जिला बनाया जाए। 13 अगस्त को इसे लेकर गजट प्रकाशित कर दिया गया है। इससे पहले यानी शनिवार तक मध्य प्रदेश में 52 जिले थे। मऊगंज के जिला घोषित होते ही रविवार से मध्य प्रदेश में कुल 53 जिले हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- FIR के बाद बोले कांग्रेस नेता अरुण यादव- ‘पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे 50 फीसदी कमीशनखोरों से’
सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा था
मुक्यमंत्री शिवराज सिंह तौहान ने सभा को संबोधित करते हुए मंच पर ही कागज लहराते हुए कहा था कि, मैं नक्शा भी साथ लेकर आया हूं। पूरी तैयारी करके आया हूं। जैसे परीक्षा से पहले तयारी करते हैं, वैसे ही पूरी तैयारी के साथ आया हूं। आज से ही इस नए जिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय पर तिरंगा लहराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में छेड़छाड़ बनी मनचले की मुसीबत, प्लेटफॉर्म पर उतरते ही महिला ने किया ये हाल, VIDEO
नागदा भी कतार में
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार, उज्जैन जिले के नागदा को भी जिला घोषित करने का कार्य प्रस्तावित है। क्योंकि, नागदा को भी जिला घोशित करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है।