scriptलोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट की पहचान देश की शान | Lok Sabha MP Sanghamitra Maurya said, the national emblem of Ashoka | Patrika News
रीवा

लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट की पहचान देश की शान

जिले के सिरमौर में सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास कार्यक्रम में महाराजा पुष्पराज सिंह ने कहा कि अशोका फिल्म में बघेला म्यूजियम की तलवारें दी गई थी, अशोक सम्राट भारत के नहीं विश्व के राजा थे

रीवाFeb 02, 2021 / 10:28 am

Rajesh Patel

 Lok Sabha MP Sanghamitra Maurya said, the national emblem of Ashoka Emperor is the identity of the country

Lok Sabha MP Sanghamitra Maurya said, the national emblem of Ashoka Emperor is the identity of the country

 Lok Sabha MP Sanghamitra Maurya said, the national emblem of Ashoka Emperor is the identity of the country
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. जिले के सिरमौर में राष्ट्रीय प्रतीक सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की का शुभारंभ बुद्ध वंदना के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि में लोकसभा सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य और पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश के पुष्पराज सिंह रहे। अध्यक्षता विष्णुकांत कुशवाहा सिरमौर ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि अशोक सम्राट विश्व में परचम लहराया था। अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर सम्राट अशोक स्तम्भ शिलान्यास होने से रीवा जिले के लिए गौरव की बात है। सासंद ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट पहचान से देश की पहचान है।
देश के युवा इतिहास रचेगा
सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा कि राष्ट्र के लिए जो युवाओं ने अब खून बहाने का संकल्प लिया वह एक नया इतिहास लिखेगा। उत्तर प्रदेश के हर चौराहे तिराहे पर आपको इनकी प्रतिमा लगाई गई जिससे युवा पीढ़ी को इतिहास की बात जान सके। उत्तर प्रदेश के बाद यह मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर से शुरुआत हुई वह गौरव की बात है। देश को विश्व गुरु बनाने की चर्चा हो रही है वही अखण्ड भारत तो नही पर शशक्त भारत मे बनाने जरूर कामयाब हो सकते हैं।
अशोका फिल्म में बघेला म्यूजियम की तलवारों का उपयोग किया गया
महाराजा पुष्पराज सिंह ने कहा कि अशोका फिल्म जो बनी उस फिल्म में रीवा राज्य बघेला म्यूजियम की तलवारें दी गई थी। अशोक सम्राट राजा भारत के नहीं विश्व के राजा थे रीवा के सिरमौर क्षेत्र का आवोभाग्य है कि ट्रेन लाइन इस क्षेत्र से नहीं निकल सकी। पूर्व मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश की सांसद के समक्ष मांग रखते हुए सिरमौर क्षेत्र में आईटी हब बनाने एवं देऊर कोठार के बौद्ध इस्तूप के जीर्णोद्धार एवं डभौरा स्टेशन में किसानों के लिए मालगाड़ी का रैक बनवाने के रखा कि इससे बनने से किसानों के फसल सिरमौर सहित अन्य क्षेत्र का बाहर भेजने सुगम और वरदान साबित होंगी ।
विधायक ने कहा ऐतिहासिक विरासत
विशिष्ट अतिथि में रहे सतना विधायक सिद्धरार्थ कुशवाहा ने कहा कि एतिहासिक विरासत को जन जागरण की तरह अब फैलाने की जरूरत है प्रजातन्त्र के लिए हमें तैयार होना है। प्रजातंत्र में राजनीतिक विरासत पर कोई बात नहीं हुई । जब भी सम्राट अशोक की बात आती ही स्वदेश और देश के राजा थे तब और अब में कहि भाई चारा देखने को नहीं मिल रहा। इसी तरह अन्य अतिथियों को अशोक चिन्ह भेंट में दिया गया। कार्यक्रम संचालन रामसजीवन मौर्य, देवेंद्र सिंह महाराजा पब्लिक स्कूल ने किया।

Hindi News / Rewa / लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक सम्राट की पहचान देश की शान

ट्रेंडिंग वीडियो