scriptElection 2019: रीवा से सिद्धार्थ तिवारी बने कांग्रेस के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट | Election 2019: Congress declared siddharth tiwari for Rewa | Patrika News
रीवा

Election 2019: रीवा से सिद्धार्थ तिवारी बने कांग्रेस के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Election 2019: रीवा से सिद्धार्थ तिवारी बने कांग्रेस के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

रीवाApr 04, 2019 / 08:57 pm

suresh mishra

Lok Sabha Election 2019

Lok Sabha Election 2019

रीवा। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस आला-कमान ने गुरुवार दोपहर करीब 3.15 बजे प्रदेश की दूसरी सूची जारी की है। जारी सूची में मध्यप्रदेश की 12 लोकसभा सीटे शामिल है। इस लिस्ट में विंध्य क्षेत्र के सतना से राजाराम त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाकर जातिगत समीकरण को साधने के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि सीधी से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह पर पार्टी ने दांव लगाया है। इसी तरह रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते और दिवंगत पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर सांत्वना की वोट पर बाजी लगाई है।
ये है कांग्रेस के 12 प्रत्याशी
1- सतना से राजाराम त्रिपाठी
2- सीधी से अजय सिंह
3- रीवा से सिद्धार्थ तिवारी
4- जबलपुर से विवेक तन्खा
5- खण्डवा से अरुण यादव
6- छिंडवाडा से नकुलनाथ
7- उज्जैन से बाबूलाल मालवीय
8-मंडला से कमल मरावी
9-देवास से प्रह्लाद टिपानिया
10- खरगौन से गोविंद मुजाल्दा
11- दमोह से प्रताप सिंह लोधी
12- सागर से प्रभु सिंह ठाकुर
चार चरणों में होगा चुनाव
– 29 अप्रैल-सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा
– 6 मई-बैतूल, दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़
– 12 मई-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़
– 19 मई-देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खरगोन
9 प्रत्याशियों की सूची पहले भी जारी हो चुकी
कांग्रेस ने मप्र के 9 प्रत्याशियों की सूची इससे पहले भी जारी कर चुकी है। जिसमें भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, खजुराहो से कविता सिंह व शहडोल भाजपा से पूर्व विधायक रहीं प्रमिला सिंह के नाम बतौर प्रत्याशी घोषित किए गए थे। इस प्रकार पार्टी ने अब तक प्रदेश की 29 में से 21 सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इंदौर, ग्वालियर व बिदिशा सहित 8 संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशी तय करने अब भी बांकी है।
ये होंगे आमने-सामने
सतना संसदीय सीट से कांग्रेस के राजाराम त्रिपाठी, भाजपा के गणेश सिंह व बसपा प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा आमने-सामने होंगे। वहीं रीवा से जनार्दन मिश्रा (भाजपा), सिद्धार्थ तिवारी (कांग्रेस) व विकास पटेल (बसपा) एक-दूसरे को टक्कर देंगे। जबकि सीधी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह व वहां की सिटिंग सांसद रीति पाठक को (भाजपा) को टक्कर देंगे। बसपा ने यहां पार्टी के सिंगरौली उपाध्यक्ष रामलाल पनिका को प्रत्याशी बनाया है।

Hindi News / Rewa / Election 2019: रीवा से सिद्धार्थ तिवारी बने कांग्रेस के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो