scriptछोटी सी बात पर हुआ विवाद, चली गोली, युवक की मौत | Car riders shot and killed bike rider | Patrika News
रीवा

छोटी सी बात पर हुआ विवाद, चली गोली, युवक की मौत

-समान थाना क्षेत्र का मामला

रीवाFeb 01, 2021 / 03:03 pm

Ajay Chaturvedi

Car riders shot and killed bike rider

Car riders shot and killed bike rider

रीवा. छोटी सी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार ने बाइक सवार को गोलियों से भून दिया। नतीजतन युवक की घटनास्थ पर ही मौत हो गई। मृत युवक की शिनाख्त बिछिया निवासी 34 वर्षीय दीपक मिश्रा के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया। लेकिन सोमवार की दोपहर तक शव का पीएम नहीं हो सका था। उधर परिजन हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पीएम कराने से मना कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात तकरीबन 11:30 बजे दीपक मिश्रा अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर घूमने निकला था। वह जैसे ही समान थाना क्षेत्र अंतर्गत उप्पल मोटर्स के समीप पहुंचा उसी समय सामने से आ रही चार पहिया सफारी कार की लाइट उसके ऊपर पड़ी। इसे लेकर उसने नाराजगी व्यक्त की तो कार में सवार युवकों ने भी दीपक मिश्रा सहित उसके साथियों को औकात में रहने की नसीहत दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार सवार युवक ने पिस्टल निकाल कर दीपक मिश्रा पर गोली चला दी। ऐसे में दीपक मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
Car riders shot and killed bike rider
शहर के मध्य स्थली पर हुई हत्या की घटना के बादपुलिस कप्तान राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मौके का जायजा लिया बल्कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। रात में ही शहर सहित जिले की घेराबंदी कर वाहनों की तलाश की जाती रही लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई अहम सुराग नहीं लगा है।
“अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हम पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिरकार उक्त हत्या में कौन-कौन शामिल है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”- राकेश कुमार सिंह, पुलिस कप्तान, रीवा

Hindi News / Rewa / छोटी सी बात पर हुआ विवाद, चली गोली, युवक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो