scriptएमपी के लोगों को बड़ी सौगात, थर्ड एसी के किराए में हो रहा फ्लाइट का सफर | Big gift to people of MP flight travel is being done at third AC fare | Patrika News
रीवा

एमपी के लोगों को बड़ी सौगात, थर्ड एसी के किराए में हो रहा फ्लाइट का सफर

Rewa to Bhopal Flight Fare: विंध्यावासियों को रीवा एयरपोर्ट के रूप में बड़ी सौगात मिली है। इस एयरपोर्ट को पीएम मोदी ने वर्चुअल उद्धाटन किया।

रीवाOct 20, 2024 / 06:34 pm

Himanshu Singh

rewa airport
Rewa to Bhopal Flight Fare: मध्यप्रदेश को विंध्यवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात दी है। रविवार को बनारस से पीएम मोदी रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण किया है। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि हम रीवा से भोपाल हवाई यात्रा 999 रुपए कराएंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सासंद जनार्दन मिश्रा मौजूद रहे।

रीवा से सीएम का रहा है गहरा ताल्लुक


दरअसल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने सीधी सांसद राजेश मिश्रा को रीवा का सांसद कह दिया था। इसको लेकर सीएम मोहन ने मजाक करते हुए कहा कि आप दोनों तो सांसद रहेंगे लेकिन, क्या मालूम दोनों आपस में एक्सचेंज करने का प्रोग्राम बना रहे हो। आगे उन्होंने कहा कि रीवा से मेरा पुराना रिश्ता रहा है। जब मेरी शादी 1993 में हुई थी। तब यहां आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। यहां पर ढंग की सड़क तक नहीं थी।

रीवा में 23 अक्टूबर को होगी इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव


सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। 23 अक्टूबर को होने वाली इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव के लिए मैंने उद्योगपतियों से आज ही मीटिंग की है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रीवा में इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव होगी। इस दौरान सीएम ने कहा कि मात्र 999 रुपए में लोगों को हवाई सफर कराएंगे।

Hindi News / Rewa / एमपी के लोगों को बड़ी सौगात, थर्ड एसी के किराए में हो रहा फ्लाइट का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो