अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्थ कराएं। फाइलें व्यवस्थित रूप से रखी जाएं, ताकि जब भी जरूरत पड़े वह उपलब्ध हो सकें। कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय समय पर आएं और अपनी फाइलें भी निपटाएं क्योंकि इस तरह के निरीक्षण आगे भी करेंगे। बाद में यदि किसी तरह की लापरवाही पाई जाएगी तो कार्रवाई होगी। कुलपति के साथ निरीक्षण में वित्त नियंत्रक प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी सहित अन्य कार्यों में व्यस्त होने की वजह से कुलपति ने विभागों का ठीक से निरीक्षण नहीं किया था।
‘पत्रिकाÓ से चर्चा करते हुए कुलपति प्रो. अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसलिए समय पर परीक्षा और उसके परिणाम का आयोजन किया जाए। छात्रों को किसी तरह की समस्या के लिए भटकना नहीं पड़े। इसके लिए आगे भी कर्मचारियों के कार्यों की निगरानी की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि कक्षाओं के संचालन का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण करेंगे।
————————
कुलपति का आज कर्मचारी करेंगे सम्मान
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने 22 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया है। जहां पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूषरंजन अग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे आयोजित किया गया है।