मुरझाए फूल
फूलों की खुशबू और सुंदरता से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा वृद्धि होती है। लेकिन वहीं घर में मुरझाए फूल रखने से जीवन में अशुभता बढ़ सकती है। इसलिए अगर आपको भी बेडरूम या ड्राइंग रूम में पौधे या फूल लगाने का शौक है तो इनका अच्छी तरह ख्याल रखें।
महाभारत का चित्र
वास्तु शास्त्र के जानकारों के मुताबिक घर में कभी भी महाभारत के किसी भी प्रसंग की तस्वीर या चित्र नहीं लगाने चाहिए। घर में महाभारत की तस्वीर लगाने से गृह-कलेश बढ़ सकते हैं जिससे घर में तनाव का माहौल बनता है।
उलझे हुए तार
कभी भी अपने डेस्क पर या काम करने की जगह पर लैपटॉप, फोन चार्जर या अन्य बिजली के उपकरणों के तारों को उलझाकर नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। जिसका गलत असर आपके करियर और धन पर पड़ सकता है।
ताजमहल की पेंटिंग
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ताजमहल की तस्वीर रखना भी शुभ नहीं माना जाता क्योंकि यह मुमताज बेगम का मकबरा है और घर में किसी मकबरे की पेंटिंग या तस्वीर को रखने से नकारात्मक शक्तियां पैदा होने लगती हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)