इन दिशाओं में न हो पानी का बहाव
वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर में कहीं भी पानी की ढलान पश्चिम दिशा में नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे घर के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पानी का बहाव या नालियों की ढलान घर में पश्चिम, दक्षिण दिशाओं के साथ आग्नेय या नैऋत्य कोण में हो तो इससे घर में सुख-समृद्धि का भाव पैदा होता है। वहीं पानी का इस दिशा में होने से गृह क्लेश और धन खर्च बना रहता है।