वृषभ राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण वृषभ राशि के लोगों को अपने व्यापार को चलाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। वहीं को लोग नौकरी करते हैं उनके काम भी आसानी से नहीं बन पाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का यह ग्रह गोचर आपके लिए पाचन संबंधी समस्याएं लेकर आ सकता है, इसलिए सेहत के प्रति थोड़ी सावधानी बरतें।
कन्या राशि
सूर्य के ग्रह गोचर के दौरान कन्या राशि के लोगों को सलाह दी जाती है कि गैरकानूनी कार्यों से जितना हो सके बचें, वरना आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। हो सकता है कि इस दौरान आपकी खर्चे भी बढ़ जाएं। साथ ही इस अवधि में आपको सिर दर्द और जोड़ों की परेशानी हो सकती है।
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दौरान मकर राशि के जातकों के लिए कोई भी बड़ा इन्वेस्टमेंट करना सही नहीं है। साथ ही इस समय आपको अपने और अपनी मां के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की बहुत जरुरत है।
मीन राशि
चूंकि यह सूर्य का प्रवेश मीन राशि से मेष राशि में होने वाला है, इसलिए इस दौरान मीन राशि के लोगों को अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है। यह राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के स्वभाव को थोड़ा सख्त बना सकता है। अपने क्रोध पर काबू रखें, अन्यथा कार्यस्थल पर आपका गुस्सा आपको मुश्किल में डाल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दौरान आपको आंख, दांत और गले से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं।