वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शौचालय और रसोईघर का दरवाजा कभी भी आमने सामने नहीं होना चाहिए। इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है। यदि ऐसा है तो दोष निवारण के लिए किसी दरवाजे पर क्रिस्टल बॉल लटका दें।
फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद सभी खिड़कियों के दरवाजे बाहर की तरफ खुलने चाहिए क्योंकि इससे घर के भीतर प्राण ऊर्जा के प्रवाह में वृद्धि होती है। साथ ही घर में धन प्राप्ति के मार्ग भी खुले रहते हैं।
वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर में दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि तिजोरी का मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर का मुख्य द्वार और पिछले दरवाजे का गेट कभी भी एक सीध में नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे घर में प्रवेश करने वाली प्राण ऊर्जा पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाती है।
वास्तु अनुसार माना जाता है कि घर के बीच में कभी भी सीढियां नहीं बनवानी चाहिए क्योंकि इससे घर के मुखिया को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)