scriptज्योतिष: आर्थिक तंगी की समस्या में बहुत कारगर माने जाते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, सुख-शांति और वैभव में करते हैं वृद्धि | These astrological remedies can solve all your financial problems | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: आर्थिक तंगी की समस्या में बहुत कारगर माने जाते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, सुख-शांति और वैभव में करते हैं वृद्धि

Astro Tips: कई बार व्यक्ति मेहनत तो बहुत करता है लेकिन उसका उचित फल उसे प्राप्त नहीं हो पाता। ऐसे में जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के उपायों को आजमाना लाभकारी साबित हो सकता है।

Jul 24, 2022 / 03:08 pm

Tanya Paliwal

vastu tips for money growth, astro tips for money, astro tips for financial problems, feng shui tips for good luck, ghar me tijori kaha rakhe, aarthik samasya ke upay,

ज्योतिष: आर्थिक तंगी की समस्या में बहुत कारगर माने जाते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, सुख-शांति और वैभव में करते हैं वृद्धि

घर में यदि सुख-शांति ना हो और आर्थिक समस्याओं ने घेर लिया हो तो व्यक्ति हर तरफ से हताश हो जाता है। ऐसे में व्यक्ति कोशिश तो बहुत करता है लेकिन उसका कोई परिणाम नजर नहीं आता। घर के भीतर नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना भी इसका एक कारण हो सकता है जिससे आपके हर काम में बाधा आने लगती है और आर्थिक संकटों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन की समस्याओं को दूर करने और सकारात्मकता में वृद्धि के लिए वास्तु और फेंगशुई के इन छोटे-छोटे उपायों को आजमाया जा सकता है…

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शौचालय और रसोईघर का दरवाजा कभी भी आमने सामने नहीं होना चाहिए। इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है। यदि ऐसा है तो दोष निवारण के लिए किसी दरवाजे पर क्रिस्टल बॉल लटका दें।

फेंगशुई शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद सभी खिड़कियों के दरवाजे बाहर की तरफ खुलने चाहिए क्योंकि इससे घर के भीतर प्राण ऊर्जा के प्रवाह में वृद्धि होती है। साथ ही घर में धन प्राप्ति के मार्ग भी खुले रहते हैं।

वास्तु के जानकारों के मुताबिक घर में दक्षिण दिशा की दीवार से सटाकर तिजोरी रखना शुभ माना जाता है। साथ ही ध्यान रखें कि तिजोरी का मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर का मुख्य द्वार और पिछले दरवाजे का गेट कभी भी एक सीध में नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे घर में प्रवेश करने वाली प्राण ऊर्जा पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाती है।

वास्तु अनुसार माना जाता है कि घर के बीच में कभी भी सीढियां नहीं बनवानी चाहिए क्योंकि इससे घर के मुखिया को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

सिंह राशि की हैं 31 जुलाई को जन्मीं कियारा आडवाणी, जानिए किस राशि के लोगों के साथ बैठता है इनका सबसे अच्छा तालमेल

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: आर्थिक तंगी की समस्या में बहुत कारगर माने जाते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, सुख-शांति और वैभव में करते हैं वृद्धि

ट्रेंडिंग वीडियो