वहीं कुछ लोग इन पर जरा सा भी विश्वास नहीं करते क्योंकि इन बातों को लेकर कई अलग-अलग मान्यताएं और मिथ हैं। त्यौहारों के मौसम के बीच, कुछ संकेत ऐसे भी मिलते हैं, जिन पर हम खास ध्यान में रखते हैं, जो आमतौर पर अच्छे भाग्य का संकेत देने वाले माने जाते हैं।
ऐसे में जहां कुछ जगहों पर आपने भी बुरी नजर से बचाने वाला डरावना चेहरा लटका देखा होगा तो कुछ स्थानों पर नींबू-मिर्ची लटके देखे होंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी ही कुछ अजीब मान्यताओं के बारे में-
1. अगर आपके दाहिने हाथ में खुजली हो रही है तो कहा जाता है कि आपके पास पैसा आने वाला है।
2. वहीं कुछ लोगों द्वारा ये भी माना जाता है कि यदि आप अनजाने में अपनी ही छाया में कदम रखते हैं, तो यह सौभाग्य को आकर्षित करता है।
3. जब नया साल शुरू होता है और आपको साल की पहली तितली सफेद रंग में दिखाई देती है, तो माना जाता है कि आपका पूरा साल अच्छा और सुचारू रूप से बीतेगा।
Must read- सपने में भगवान के दर्शन : जानें इन संकेतों के अर्थ और भूलकर भी ना करें ये काम
4. अपने दरवाजे के ठीक सामने शीशा लगाना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
5. एक मान्यता ये भी है कि यदि आप एक गहरी सांस लेकर अपने जन्मदिन के केक पर एक ही बार में सभी मोमबत्तियां बुझा दें। यदि आप ऐसा करने में सक्षम हैं, तो आपके लिए एक भाग्यशाली वर्ष होगा।
Must read- धन घटने से पहले देता है ये खास संकेत, समय रहते समझ न सके तो कम हो जाएगा बैंक बैलेंस
6. आपने रसोई घर की कुछ तस्वीरें देखी होंगी, जहां लहसुन लटका दिया जाता है? इसका कारण ये माना जाता है कि ये सौभाग्य को आकर्षित करता है।
7. अगर आपको चार पत्ती वाली तिपतिया घास मिल जाए, तो कहा जाता है कि आपका साल अच्छा बीतेगा।
Must read- ये हैं अशुभ संकेत, ऐसे समझें पशुओं के भी खास इशारे- जानें बचने के उपाय
8. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई युवती सोने से पहले खारे पानी का सेवन करती है तो उसे अपने होने वाले पति का सपना आता है।
9. ये भी माना जाता है कि चाय डालने से पहले अगर आप अपने प्याले में चीनी डालेंगे, तो यह आपके लिए सौभाग्य लेकर आएगा।
Must read- सप्ताह के दिनों में वार के अनुसार लगाएं माथे का तिलक, मिलेगा शुभ फल
10. कुछ लोग तो अपनी मान्यताओं के अनुसार शैतान को भगाने के लिए लाल अंडरवियर तक पहनते हैं।