इसी प्रकार भगवान भैरव भी सभी अनिष्टों को टालने वाले माने गए हैं। इनके नाम मात्र से ही बुरी शक्तियां आपकी पीछा छोड़ देती है। बिगड़े हुए कामों को संवारने के लिए आप भगवान भैरव का पूजन करें तथा निकट के किसी भैरव मंदिर में जाकर भैरव चालिसा का नियमित रूप से पाठ करें। आपका बिगड़ा हुआ काम तुरंत ही बन जाएगा।