scriptज्योतिष: घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत, तो यात्रा करना नहीं माना जाता शुभ | seeing these signs while leaving house for work is considered inauspicious | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत, तो यात्रा करना नहीं माना जाता शुभ

Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर से किसी काम या यात्रा के लिए जाते समय आपके साथ होने वाली किसी घटना या मिलने वाले संकेतों को कभी भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये आपके काम में…

Jul 06, 2022 / 10:27 am

Tanya Paliwal

jyotish tips for good luck, ghar se nikalte samay kya karna chahie, shubh ashubh sanket, shakun apshakun, auspicious signs in astrology, raste me hathi dekhna, sneezing when leaving the house, latest religious news,

ज्योतिष: घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत, तो यात्रा करना नहीं माना जाता शुभ

आमतौर पर व्यक्ति जब किसी खास काम के लिए या यात्रा पर जाने से पहले यही विचार करता है कि उसे अपने काम में सफलता प्राप्त होगी या नहीं। साथ ही मन में यही आशा होती है कि उसके सारे काम बन जाएं। वहीं कभी कभी हमें घर से किसी काम के लिए निकलते समय कुछ ऐसे संकेत दिख जाते हैं जिससे मन बैचेन सा हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें अपने जीवन में हर मोड़ पर शुभ-अशुभ संकेत प्राप्त होते रहते हैं।

इसलिए आपने देखा होगा कि किसी शुभ कार्य, परीक्षा या यात्रा पर जाने से पहले आपके घर के बड़े भगवान का नाम लेने को कहते हैं और आपको दही-शक्कर खिलाकर भेजते हैं। लेकिन ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक यात्रा पर जाने के दौरान मिलने वाले संकेतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आपके कार्य में समस्या पैदा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में…

मार्ग में सिक्का पड़ा मिलना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको यात्रा पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं सिक्का गिरा हुआ मिल जाए तो समझ लीजिए कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसे होने में देरी हो सकती है।

छींक आना
यदि आपके घर से निकलने के दौरान आपको या आपके घर में से किसी सदस्य को छींक आ जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है। ऐसे में तुरंत ही काम के लिए ना जाएं। एक छींक आने पर कुछ देर के लिए वापस बैठ जाएं और फिर काम या यात्रा के लिए निकलें। हालांकि यदि दो या दो से ज्यादा छींक आई है तो यह आपके काम बनने की तरफ इशारा करता है और इसे शुभ संकेत माना जाता है।

रुमाल भूल जाना
यदि अपने घर से निकलने के बाद आपको अचानक याद आए कि आप अपना रुमाल या पेन भूल गए हैं तो हो सकता है कि दफ्तर में आपका किसी से वाद-विवाद हो जाए।

कूड़ा दिख जाना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी काम के लिए घर से निकलते समय कूड़ा करकट, दूध या खाली बर्तन का दिखाई देना भी अशुभ संकेत माना जाता है। हालांकि हाथी या फूल का दिख जाना आपके पूरे दिन में कोई शुभ कार्य होने की तरफ इशारा करता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

वास्तु: घर के दक्षिण भाग में इस पक्षी की तस्वीर लगाने से जीवन में होता है नई ऊर्जा का संचार, खुलते हैं तरक्की के रास्ते

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: घर से किसी काम के लिए निकलते समय मिल जाएं ये संकेत, तो यात्रा करना नहीं माना जाता शुभ

ट्रेंडिंग वीडियो