मार्ग में सिक्का पड़ा मिलना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको यात्रा पर जाने के दौरान रास्ते में कहीं सिक्का गिरा हुआ मिल जाए तो समझ लीजिए कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसे होने में देरी हो सकती है।
छींक आना
यदि आपके घर से निकलने के दौरान आपको या आपके घर में से किसी सदस्य को छींक आ जाए तो इसे अपशकुन माना जाता है। ऐसे में तुरंत ही काम के लिए ना जाएं। एक छींक आने पर कुछ देर के लिए वापस बैठ जाएं और फिर काम या यात्रा के लिए निकलें। हालांकि यदि दो या दो से ज्यादा छींक आई है तो यह आपके काम बनने की तरफ इशारा करता है और इसे शुभ संकेत माना जाता है।
रुमाल भूल जाना
यदि अपने घर से निकलने के बाद आपको अचानक याद आए कि आप अपना रुमाल या पेन भूल गए हैं तो हो सकता है कि दफ्तर में आपका किसी से वाद-विवाद हो जाए।
कूड़ा दिख जाना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी काम के लिए घर से निकलते समय कूड़ा करकट, दूध या खाली बर्तन का दिखाई देना भी अशुभ संकेत माना जाता है। हालांकि हाथी या फूल का दिख जाना आपके पूरे दिन में कोई शुभ कार्य होने की तरफ इशारा करता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)