माणिक रत्न धरण करने की विधि
सूर्य ग्रह से संबंधित माणिक रत्न लाल या गुलाबी रंग का होना चाहिए। माणिक रत्न को सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वा सकते हैं। इसे धारण करने के लिए रविवार के दिन सुबह स्नान के बाद माणिक रत्न की अंगूठी को गंगाजल और दूध के मिश्रण में शुद्ध करके मंदिर में भगवान के समक्ष बैठकर ॐ सूर्याय नमः मंत्र की एक माला का जाप करें। इसके पश्चात सूर्यदेव ध्यान कर अनामिका अंगुली में इसे पहनें।
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2022: कान्हा जी को करना है प्रसन्न हो तो जन्माष्टमी की पूजा में जरूर शामिल करें उनकी ये प्रिय चीजें