ऋषि पंचमी 2022 तिथि
हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का प्रारंभ 31 अगस्त 2022 को 03:22 pm से होकर इसका समाप्ति 1 सितंबर 2022 को 02:49 pm पर होगी।
ऋषि पंचमी व्रत 2022 शुभ मुहूर्त
ज्योतिष अनुसार ऋषि पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 1 सितंबर 2022 को सुबह 11:05 बजे से लेकर दोपहर 01:37 बजे तक रहेगा।
ऋषि पंचमी का महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषियों का सच्चे मन से स्मरण करके पूजा-अर्चना करता है उसे जीवन के पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही मान्यता है कि महिलाओं द्वारा यदि महामारी के दौरान कोई भूल हो जाती है, तो ऋषि पंचमी का व्रत और सप्त ऋषियों की पूजा करने से उस भूल का दोष समाप्त हो जाता है तथा जीवन में सुख-शांति आती है।
यह भी पढ़ें: September 2022 Vrat-Tyohar: जलझूलनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी से लेकर सितंबर माह में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत एवं त्योहार