scriptRaksha Bandhan 2022 Thali Items: इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है रक्षाबंधन की पूजन थाली | raksha bandhan 2022: Raksha bandhan puja thali is considered incomplete Without these things | Patrika News
धर्म

Raksha Bandhan 2022 Thali Items: इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है रक्षाबंधन की पूजन थाली

भाई-बहन के अनूठे प्रेम और अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें बड़े चाव से अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी करती हैं। वहीं इस पावन दिन पर किसी भी भूल से बचने के लिए इस चीजों का ध्यान रखना भी आवश्यक है।

Jul 24, 2022 / 04:09 pm

Tanya Paliwal

raksha bandhan 2022, raksha bandhan 2022 date, 2022 me rakhi kab hai, raksha bandhan ke din kya karna chahiye, raksha bandhan puja thali, raksha bandhan thali items, raksha bandhan importance, latest religious news,

Raksha Bandhan 2022 Thali Items: इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है रक्षाबंधन की पूजन थाली

प्रेम, विश्वास, भाई बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल 11 अगस्त 2022 को गुरुवार के दिन राखी का त्योहार मनाया जाएगा। 11 अगस्त को पूरे दिन पूर्णिमा तिथि है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों की सदा रक्षा करने का वचन देते हैं।

इस पावन और मंगलमय दिन पर बहनें बड़े चाव से अपने भाइयों के लिए राखी की पूजन थाली सजाती हैं। ऐसे ना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस रिश्ते की मिठास बनाए रखने और किसी भी भूल-चूक से बचने के लिए आरती की थाली में कुछ विशेष वस्तुओं का होना जरूरी माना गया है। तो आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन की पूजन थाली में कौन-कौन सी सामग्रियों का होना आवश्यक है…

रक्षाबंधन की पूजन थाली में रखें ये सामग्री

भाई के सिर पर रखने के लिए एक रुमाल
तिलक के लिए कुमकुम और अक्षत
सूखा नारियल
राखी
गंगा जल से भरा हुआ एक कलश
भाई की आरती करने के लिए दीपक
कोई मनपसंद मिठाई

हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार आमतौर पर इन सामग्रियों का पूजन थाली में होना जरूरी है। इसके अलावा आप अपनी इच्छा अनुसार कोई तोहफा भी भाई के लिए रख सकती हैं। माना जाता है कि इन सभी सामग्रियों को रक्षाबंधन की थाली में शामिल करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और उसकी आयु में वृद्धि होती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें
 

ज्योतिष: आर्थिक तंगी की समस्या में बहुत कारगर माने जाते हैं ये छोटे-छोटे उपाय, सुख-शांति और वैभव में करते हैं वृद्धि

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Raksha Bandhan 2022 Thali Items: इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है रक्षाबंधन की पूजन थाली

ट्रेंडिंग वीडियो