राधा अष्टमी के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राधाष्टमी के दिन कुबेर देव और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें। इसके बाद देवी लक्ष्मी के धन समृद्धिदायक मंत्र ‘ओम ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः’ का जाप करें।
राधाष्टमी के दिन पूजन के बाद राधा रानी के प्राकट्य की कथा पढ़ना भी बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होकर सुख-शांति बनी रहती है।
राधा अष्टमी के दिन सुबह स्नान के बाद विधिवत राधा जी की पूजा करें। फिर पूजा के बाद धनदायक सप्ताक्षर राधामंत्र का जाप करें-
ऊं ह्नीं राधिकायै नम:।
ऊं ह्नीं श्रीराधायै स्वाहा।
मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद पाने के लिए राधा अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और उनकी प्रिया राधा रानी को शहद और मिश्री युक्त खीर बनाकर भोग लगाएं। इससे भगवान प्रसन्न होकर अपनी कृपा शीघ्र ही आप पर बरसाते हैं।
यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022 Date: इस साल कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, जानिए सभी तिथियां, घटस्थापना मुहूर्त और विधि