scriptपंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान | panchak 2019 : do not do these work in panchak | Patrika News
धर्म

पंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

पांच नक्षत्रों के विशेष मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है
इस बार 22 से 27 जून तक पंचक रहेगा
दिन शनिवार ( saturday ) होने के कारण यह मृत्यु पंचक है

Jun 21, 2019 / 07:05 pm

Devendra Kashyap

panchak 2019

पंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

22 जून से सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है। इसके साथ ही इसी दिन से पंचक ( Panchak 2019 ) भी लगने जा रहा है। दरअसल, हिन्दू धर्म में माना जाता है कि ग्रह-नक्षत्रों की चाल और उनकी दशा इंसान के भाग्य पर असर पड़ता है। माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों को एक साथ आने से बने खास योग को पंचक कहा जाता है। इस बार 22 जून से पंचक ( panchak 22 june ) लग रहा है। इस दिन शनिवार ( saturday ) होने के कारण यह मृत्यु पंचक है।
ये भी पढ़ें- शनिवार को करेंगे ये काम तो कंगाल बना देंगे शनिदेव

क्या होता है पंचक

ज्योतिष के अनुसार, पांच नक्षत्रों के विशेष मेल से बनने वाले योग को पंचक कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, चंद्रमा एक राशि में ढाई दिन रहता है। इस तरह चंद्रमा दो राशियों में पांच दिन तक रहता है। इन पांच दिनों को पंचक कहा जाता है। इस बार 22 से 27 जून तक पंचक रहेगा। इस दौरान शुभ कार्य करने से मना किया जाता है।
पंचक में क्या न करें

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / पंचक 2019 : 22 से 27 जून तक रहें संभलकर, किया ये काम तो होगा भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो