1. अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए चांदी अथवा सोने का बना एक स्वास्तिक या दीपक खरीद लें। उसे नवरात्रि के पहले दिन यानी प्रतिपदा को माता रानी की तस्वीर के सामने रख दें। 9 दिनों तक इसे वहीं रखा रहने दें तथा नवमी के दिन पूजा के बाद इसे गुलाबी कपड़े में बांधकर अपने धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से आपको अपने व्यापार अथवा नौकरी में धन लाभ होगा।
2. मन में कोई बहुत पुरानी इच्छा है तो उसकी पूर्ति के लिए नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक रोजाना पांच प्रकार के सूखे मेवों का भोग माता रानी को लगाएं और पूजा के बाद इसे प्रसाद रूप में ग्रहण करें। ऐसा करने से मां दुर्गा आशीर्वाद स्वरुप आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी।
3. करियर में सफलता पाने के लिए नवरात्रि के दौरान घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। यदि आपके घर में पहले से ही तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो एक सिक्के को हाथ में लेकर तुलसी के पौधे के सामने खड़े हो जाएं। फिर अपनी मनोकामना का स्मरण करें और फिर उस सिक्के को तुलसी के पौधे की मिट्टी में ही दबा दें। इससे आपको अपने करियर में तरक्की के साथ ही उन्नति के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
4. गृह क्लेश से मुक्ति पाने के लिए और मां दुर्गा का आशीर्वाद अपने घर परिवार पर बनाए रखने के लिए नवरात्रि के 9 दिनों तक रोजाना एक पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा माता के 32 नामों का स्मरण करें। ऐसा करने से आपके पारिवारिक संबंधों में मधुरता आएगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होने लगेगी।