scriptHappy Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, संदेश और शायरी शेयर करें अपने भाई, बहनों के साथ | happy raksha bandhan 2022 wishes, quotes, messages, shayari in hindi | Patrika News
धर्म

Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, संदेश और शायरी शेयर करें अपने भाई, बहनों के साथ

Rakhi 2022 Wishes, Quotes and Messages: आज देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। यह दिन हर भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए अपने भाई और बहनों के साथ शेयर करें ये प्यार भरे संदेश…

Aug 10, 2022 / 08:04 am

Tanya Paliwal

best raksha bandhan wishes, happy raksha bandhan wishes for brother, rakhi wishes in hindi, raksha bandhan shayari behan ke liye, rakhi quotes in hindi, rakhi messages in hindi, happy rakhi wishes, latest raksha bandhan quotes,

Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, संदेश और शायरी शेयर करें अपने भाई, बहनों के साथ

Happy Raksha Bandhan Wishes, Quotes and Messages In Hindi: रक्षाबंधन केवल बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधने का त्योहार नहीं है बल्कि ये दिन उस कामना की याद दिलाता है जो बहन अपने भाई की सलामती के लिए करती हैं और उस संकल्प की जो भाई लेता है कि वह हमेशा अपनी बहन की प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा। राखी का त्योहार भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। इस दिन घरों में एक बड़ा ही खुशनुमा माहौल होता है लेकिन अगर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर रहते हैं तो त्योहार की खुशियों को फीका न पड़ने दें। रक्षाबंधन के दिन को और खास बनाने के लिए अपने भाई या बहन को भेजें ये प्यार भरे संदेश…

संबंधित खबरें

1. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…
“हैप्पी रक्षाबंधन”

2. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार…
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”

3. सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है…

4. ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
“राखी की ढेरों शुभकामनाएं”

5. चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार…

6. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी…


7. जितना मुझसे लड़ती है, उतना ही प्यार जताती है,
रूठ जाऊं मैं जो कभी, मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती, वो परिवार का गहना है,
मेरी कलाई पर बांधे राखी, वो मेरी प्यारी बहना है…

8. हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…
“हैप्पी रक्षाबंधन”

यह भी पढ़ें: August Panchak 2022: रक्षाबंधन के अगले दिन से लगेगा पंचक, पांच दिनों तक ना करें इन कार्यों को करने की गलती

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes: रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, संदेश और शायरी शेयर करें अपने भाई, बहनों के साथ

ट्रेंडिंग वीडियो