1. सावधानी रखें
चाणक्य नीति के अनुसार शत्रु हमेशा आप पर दृष्टि बनाए रखता है ताकि वह आपकी गतिविधियों पर नजर रख सके। और जैसे ही उसे मौका मिलता है वह आपको हराने का कोई मौका नहीं छोड़ता। इसलिए आपको हमेशा सावधान रहना चाहिए और कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे आपकी कमियों का लाभ आपके दुश्मन उठा सकें।
2. मर्यादा ना छोड़ें
चाणक्य नीति कहती है कि हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है जिसे किसी भी व्यक्ति को नहीं तोड़ना चाहिए। क्योंकि अगर आपके रिश्तों में खटास पैदा होती है तो इस बात का फायदा भी आपका शत्रु उठा सकता है।
3. योजना जरूर बनाएं
अपनी योजनाओं के बारे में हर किसी को भी सही आदत नहीं है। अपने कार्यों से जुड़ी रणनीति और योजनाओं के बारे में केवल भरोसेमंद और निजी लोगों को ही बताना उचित होता है। क्योंकि अगर आपकी योजना के बारे में आपके दुश्मनों को पता चल गया तो आपको हराना उनके लिए आसान हो जाता है। इसलिए काम पूरा होने के बाद ही इसकी चर्चा अन्य लोगों से करें।
4. बुराई से बचें
चाणक्य नीति के अनुसार किसी की भी बुराई करना या दूसरों के बारे में बुराई सुनना ये दोनों ही गलत आदतें है। अगर आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करनी है तो बुराई करने और सुनने दोनों से बचें। अन्यथा आपकी इस आदत से आपके शत्रु को बल मिलता है।