एकादशी उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एकादशी के दिन श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। इस पाठ से व्यक्ति के सौभाग्य और संतान सुख में वृद्धि होती है और कुंडली के सभी दोष दूर होते हैं।
एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में सजी हुई बांसुरी अर्पित करने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक एकादशी तिथि के दिन पानी में थोड़ा सा आंवले का रस डालकर स्नान करने से मनुष्य के पापों का नाश होता है। आप यह उपाय साल भर में पड़ने वाली सभी एकादशी के दिन कर सकते हैं।
जीवन में आर्थिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष अनुसार भगवान विष्णु का एकादशी के दिन केसर वाले दूध से अभिषेक करना शुभ माना जाता है। इस उपाय द्वारा जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।