इस बैंक में खाता खोलने वाले को साढ़े साती से मिलेगी राहत, प्रयागराज में है राम नाम बैंक
बैंकों से लेनदेन तो आपने किया होगा, यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज में रुपये मिलते हैं और लोन लेने वाले को ब्याज देना पड़ता है। लेकिन हम Ram Nam Bank Prayagraj के बारे में बता रहे हैं, इस राम नाम बैंक प्रयागराज में न रुपये जमा होंगे न लोन लिए धन पर रुपये देने होंगे, बल्कि यहां जमा की गई पूंजी से शनि की साढ़े साती (shani ki sadhe sati) से राहत मिलेगी।
Ram Nam Bank Prayagraj: प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में राम नाम बैंक सेवा संस्थान की संगम शाखा ने एक आध्यात्मिक बैंक खोला है। इस राम नाम आध्यात्मिक बैंक में लाखों लोग खाता खुलवा चुके हैं। इसमें राम नाम की ही पूंजी जमा होती है और राम नाम की पूंजी ही लोन में मिलती है। इस बैंक में जमा कराई गई पूंजी से शनि की साढ़े साती (shani ki sadhe sati) और ढैया से राहत मिलती है।
कहां खुला है रामनाम बैंकः प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय ने बताया कि राम नाम बैंक माघ मेला के सेक्टर एक में संगम नोज अक्षय वट मार्ग पर खोला गया है, जो नव वर्ष 2023 यानी एक जनवरी से संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक सेवाएं उपलब्ध कराने लगेगा।
ये भी पढ़ेंःHindu Nav Varsh 2023: जानें कब है हिंदू नव वर्ष, क्या है इसकी परंपराराम नाम बैंक में जमा पर यह लाभः ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय ने बताया कि राम नाम बैंक में लेनदेन का लाभ लोक के साथ परलोक में भी मिलता है । प्रयागराज के संगम पर चल रहे निशुल्क बैंक में राम नाम की अनमोल पूंजी जमा की जाती है । राम नाम लिखने से शनि राहु केतु जैसे ग्रहों की पीड़ा से सरलता से निजात पाई जा सकती है । शनि की साढ़े साती, शनि की ढैया आदि के वक्त राम नाम लिखकर संगम पर पूजा पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है ।
सर्वाधिक राम नाम लिखने पर सम्मानः ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय ने बताया कि राम नाम बैंक में खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोला जाता है । इस बैंक में अब तक लाखों लोग अपना खाता खुलवा चुके हैं । इस आध्यात्मिक बैंक में माघ मेले में सर्वाधिक राम नाम लिखने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः रामसेतु कही-अनकही, जानें राज्यसभा में सरकार ने क्या कहा इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए खाताधारक को पहले 30 पेज की कॉपी दी जाती है, जिसमें लाल कलम से राम नाम लिखना होता है । एक पेज पर 108 बार 9 के क्रम में राम नाम लिखना पड़ता है । राम नाम लिखने वाले को (ताम्रभोज) यानी लहसुन,कच्चा प्याज, मीट, मछली का सेवन नहीं करना है । इसके अलावा राम नाम बैंक में खाता खुलवाने वाले को झूठ नहीं बोलना होता है ।