कैसा होता है दक्षिणावर्ती शंख
शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को बहुत कल्याणकारी माना गया है दक्षिणावर्ती शंख की पहचान है है कि उसका पेट बाईं ओर और तथा इसका मुख्य दाएं तरफ खुला होता है। इसके अलावा इसे कान पर लगाने पर हल्की ध्वनि भी सुनाई देती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना बहुत शुभ होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराए नमः मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद शांतिपूर्ण लाल रंग के साफ कपड़े में लपेटकर मंदिर में उचित स्थान पर रख दें।
पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख को इस तरह रखें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना बहुत शुभ होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराए नमः मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद शांतिपूर्ण लाल रंग के साफ कपड़े में लपेटकर मंदिर में उचित स्थान पर रख दें।
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। खास तौर पर शुक्रवार को शंख की विशेष पूजा करके इसे बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।