scriptज्योतिष: घर पर बनाए रखना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो पूजा स्थल में जरूर रखें ये एक चीज | astrology: keep dakshinavarti conch in home temple to please goddess Lakshmi | Patrika News
धर्म

ज्योतिष: घर पर बनाए रखना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो पूजा स्थल में जरूर रखें ये एक चीज

मान्यता है कि मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के पूजा स्थल में…

Aug 06, 2022 / 10:49 am

Tanya Paliwal

dakshinavarti shankh benefits, maa lakshmi ko prasann karne ke upay, ghar ke mandir mein kaun sa shankh rakhna chahiye, shankh rakhne ke niyam, dakshinavarti conch shell, what is dakshinavarti shankh,

ज्योतिष: घर पर बनाए रखना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो पूजा स्थल में जरूर रखें ये एक चीज

हिंदू धर्म शास्त्रों में धन की देवी मां लक्ष्मी को माना गया है। मां लक्ष्मी के पूजन और उनकी कृपा से सुख-शांति, धन और वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं शास्त्रों में मां लक्ष्मी के पूजन के नियम और उनकी कृपा प्राप्ति के लिए कई उपाय भी बताए गए हैं। मान्यता है कि घर के मंदिर में शंख रखना बहुत शुभ होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान मिलने वाले 14 रत्नों में से शंख भी एक था। किसी शुभ कार्य, पूजा या हवन के दौरान शंख बजाने की परंपरा भी रही है। वहीं घर में पूजा स्थल में दक्षिणावर्ती शंख रख के कुछ नियम बताए गए हैं…

कैसा होता है दक्षिणावर्ती शंख
शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को बहुत कल्याणकारी माना गया है दक्षिणावर्ती शंख की पहचान है है कि उसका पेट बाईं ओर और तथा इसका मुख्य दाएं तरफ खुला होता है। इसके अलावा इसे कान पर लगाने पर हल्की ध्वनि भी सुनाई देती है।

पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख को इस तरह रखें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना बहुत शुभ होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराए नमः मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद शांतिपूर्ण लाल रंग के साफ कपड़े में लपेटकर मंदिर में उचित स्थान पर रख दें।
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। खास तौर पर शुक्रवार को शंख की विशेष पूजा करके इसे बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें

पूजा घर में दक्षिणावर्ती शंख को इस तरह रखें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में दक्षिणावर्ती शंख रखना बहुत शुभ होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराए नमः मंत्र का एक माला जाप करें। इसके बाद शांतिपूर्ण लाल रंग के साफ कपड़े में लपेटकर मंदिर में उचित स्थान पर रख दें।

शास्त्रों के अनुसार जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। खास तौर पर शुक्रवार को शंख की विशेष पूजा करके इसे बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें

फेंगशुई: घर की पूर्व दिशा में क्रिस्टल कछुए को रखने से होते हैं कई फायदे

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / ज्योतिष: घर पर बनाए रखना है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो पूजा स्थल में जरूर रखें ये एक चीज

ट्रेंडिंग वीडियो