किसे पहनना चाहिए जामुनिया रत्न
जामुनिया रत्न को पर्पल स्टोन या एमेथिस्ट भी कहते हैं। ज्योतिष के मुताबिक यह रत्न वृषभ, मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए धारण करना शुभ माना गया है।
कैसे करें धारण
ज्योतिष अनुसार शनिवार के दिन जामुनिया रत्न करना चाहिए। इसके लिए शनिवार की सुबह स्नान के बाद शनिदेव की पूजा करें। फिर जामुनिया रत्न की अंगूठी को गंगाजल में डुबोकर रख दें। इसके बाद शनि के मंत्र ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ का जाप 108 बार करें। मंत्र जाप के बाद अपने दाएं हाथ की मध्यमा यानि बीच की अंगुली में इसे धारण कर लें। माना जाता है कि व्यक्ति को जामुनिया रत्न अपने वजन के दसवें भाग के बराबर ही धारण करना चाहिए।
जामुनिया रत्न के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति के भीतर अपने काम के प्रति और समर्पण भाव आने लगता है। उसमें आध्यात्मिक, मानसिक और स्मरण शक्ति का विकास होता है। वहीं शनि दोष के कारण होने वाली घुटने, कंधे या रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी यह रत्न सहायक माना जाता है।
इसके अलावा व्यापार में आने वाली बाधाओं और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा पाने के लिए जामुनिया रत्न धारण कर सकते हैं। वहीं जामुनिया रत्न से परावर्तित होने वाली प्रकाश की किरणें द्वारा आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष: मुफ़्त मिलने पर भी दूसरों से कभी न लें ये चीजें