scriptसंकटमोचन हनुमान लला की आज ऐसे करें पूजा, लंबी हो जाएगी खुशियों की लिस्ट | praise lord hanuman by these easy tricks on this tuesday | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

संकटमोचन हनुमान लला की आज ऐसे करें पूजा, लंबी हो जाएगी खुशियों की लिस्ट

मंगलवार को बजरंग बली की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही आज भगवान का विशेष ध्यान करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

जयपुरJan 08, 2018 / 06:11 pm

Sunil Chaurasia

lord hanuman
नई दिल्ली। आज साल का दूसरा मंगलवार है, साल का पहला मंगलवार 2 जनवरी को था। बता दें कि साल के दूसरे मंगलवार को किए जाने वाले पूजा-पाठ आपकी तमाम दिक्कतों को झट से दूर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है और इस दिन बजरंग बली की पूजा करने से आपके जीवन में आने वाली सभी संकट पलक झपकते ही दूर हो जाती हैं। इसके अलावा शास्त्रों में मंगल को भूमि का पुत्र बताया गया है। इसलिए मंगलवार को की जाने वाली पूजा-अर्चना कई मायनों में आपको लाभ पहुंचाती है।
मंगलवार को बजरंग बली की पूजा करने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही आज भगवान का विशेष ध्यान करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। बता दें कि घर में फैली सख्त से सख्त अशांति को दूर करने के लिए आपको प्रत्येक मंगलवार रामचरितमानस के चौथे अध्याय सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। सुंदरकांड का पाठ करने से आपको शांति की प्राप्ति होती है। शादी-विवाह में आ रही कई तरह की अड़चनें भी आपका रास्ता छोड़ देती हैं। बताते चलें कि बजरंग बली की पूजा करने से मंगलदेव भी बहुत प्रसन्न होते हैं और वे भी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए आपको शक्ति देते हैं।
बता दें कि बजरंग बली भगवान श्री राम के लिए सिंदूर लगाते थे। इसलिए मंगलवार के दिन पूजा के समय भगवान हनुमान की मूर्ति पर चमेली के तेल के साथ पीला सिंदूर का लेप लगाने से वे बहुत खुश होते हैं। और आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी बहुत लाभ मिलता है। भगवान हनुमान की नियमित रूप से की जाने वाली पूजा से कुंडली में व्याप्त तमाम दोषों का भी समाधान हो जाता है। इतना ही नहीं धन से वंचित लोगों को भी भगवान हनुमान की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन पूजा करने से आपके जीवन में मौजूद दरिद्रता भी कोसों दूर भाग जाती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / संकटमोचन हनुमान लला की आज ऐसे करें पूजा, लंबी हो जाएगी खुशियों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो