जवारे उगाने का नियम
1. पूजा स्थल पर जौ बोने से पहले स्थान को साफ कर दें। इसके बाद वहां चावल के कुछ दाने डाल दें।
2. एक मिट्टी के सकोरे या कटोरे में ज्वारे उगाए जाते हैं। जवारे उगाने से पहले मिट्टी के पात्र को अच्छी तरह से धो लें। उसके भीतरी तल में स्वास्तिक बना लें।
3. अब इस पात्र में किसी पवित्र नदी की बालू डालें। बालू को अच्छी तरह से छान लें ताकि बालू के बड़े कंकड़-पत्थर निकल जाएं। यदि नदी की बालू नहीं मिल रही तो घर के पास साफ जगह पर थोड़ा गड्ढा खोदकर नीचे से पवित्र मिट्टी निकाल लें।
4. अब बालू में जौ के बीज डालें और अच्छी तरह से फैलाकर बालू से हल्के-हल्के ढंक दें।
5. जिस पात्र में जवारे उगा रहे हैं उसे माता की प्रतिमा के पास स्थापित करना चाहिए और नौ दिनों तक विधि-विधान से पूजन करना चाहिए।
6. ध्यान रखें कि नौ दिनों तक जौ वाले पात्र में नियमित रूप से जल अर्पित करते रहें और इसमें अत्यधिक जल न डालें। सीमित मात्रा में ही जल का छिड़काव करें।
7. तीन दिन में जवारे नजर आने लगेंगे। पांचवें दिन तक अच्छी वृद्धि हो जाएगी। ऐसे में मौली की मदद से उन्हें ढीला बांध दें। इससे जवारे को सपोर्ट मिलेगा और जवारे गिरेंगे नहीं।