ये भी पढ़ें: इन तीन राशियों पर बरसती है गणेश जी की कृपा, इसीलिए दौड़ता है इनका दिमाग
ये भी पढ़ें: चाणक्य नीति में बताए गए हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के तरीके, पैसों का ऐसा उपयोग बनाता है धनवान
कॅरियर में तरक्की के लिए जरूर करें ये काम (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
माघ विनायक चतुर्थी के दिन हल्दी की पांच गांठ लें और ‘श्री गणाधिपतये नम:’ मंत्र का उच्चारण करते हुए एक-एक करके गणेशजी को चढ़ाएं। इस काम को आपको नियमित रूप से 10 दिन तक करना है। आप इसे गणेश जयंती के दिन से शुरू करें और नियमित रूप से 10 दिन तक करते रहें। ऐसा करने से नौकरी में आर रही परेशानियां दूर होंगी और तरक्की के योग बनेंगे।
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
अगर आप विवाहित जीवन में कुछ परेशानियां महसूस करते हैं तो इस माघ गणेश चतुर्थी पर पान के पत्ते में सिंदूर लगाकर तिलक लगाएं और गजानन के चरणों में अर्पित करें। अब गणेश जी के चरणों में सिंदूर लगाएं और उनके चरणों से थोड़ा सा सिंदूर लेकर खुद को तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन की बाधाएं दूर हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Holi 2023 : जानें कब है होली 2023, जरूर पढ़ें ये रोचक फैक्ट्स
ये भी पढ़ें: Vastu Tips for Home: घर के मुख्य द्वार पर कब लगाएं गणेश जी की प्रतिमा, ऐसे लगाने से मिलते हैं शुभ परिणाम
लव मैरिज के बनेंगे योग (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं लेकिन इसमें काफी अड़चनें आ रही हैं, तो गणेश जयंती पर गणपति जी के बाल रूप को 5 लौंग और 5 इलायची चढ़ाएं। इसके बाद प्रेम विवाह की कामना करें और अगले दिन इन्हें हरे कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से लव मैरिज में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी और लव मैरिज के योग बनेंगे।
सुख और सौभाग्य के लिए चढ़ाएं रूद्राक्ष (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
गणेश जयंती या गणेश जी के जन्मोत्सव पर उन्हें आठ मुखी रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए। इस उपाय से सौभाग्य मिलता है और सुख में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें: shanivar ke upay : शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम, ऐसे लोगों से रुष्ट हो जाते हैं शनिदेव
आसानी से होगा संपत्ति विवाद का निपटारा (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
माघ गणेश या विनायक चतुर्थी पर चौकोर चांदी का टुकड़ा गणपति जी को चढ़ाना चाहिए। वहीं उनसे संपत्ति का आसानी से निपटारा करने की मनोकामना करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में चल रहा संपत्ति का विवाद खत्म हो जाता है और परिवार में आपसी प्रेम भी बढ़ता है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय (Magh maah ganesh Chaturthi : Ganesh Jayanti or Birthdayh)
पैसों की तंगी और कर्ज से परेशान हैं तो माघ की इस गणेश चतुर्थी पर 108 दूर्वा में गीली हल्दी लगाकर ‘श्री गजवकत्रम नमो नम:’ मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की आवक होगी और कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहेगी, जिससे आपको कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी।