1. पितृदोष निवारण यंत्र
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष होने के कारण कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद हर तरफ से निराशा हाथ लगती है और व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घर में पितृदोष निवारण यंत्र की स्थापना और विधि-विधान से इसकी नियमित पूजा करें। साथ ही रोजाना ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें। इससे पितरों को संतुष्टि मिलती है और उनकी कृपा से जीवन की नकारात्मकता तथा समस्याओं का अंत होता है।
2. मां बगलामुखी यंत्र
यह यंत्र सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने और जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की दिलाने में बहुत सहयोगी माना जाता है। मान्यता है कि इस यंत्र की दिव्य शक्ति ऐसी होती है कि इसकी घर ने स्थापना और नियमित पूजन से जीवन का हर संकट और भय दूर रहता है। मां बगलामुखी यंत्र को आप किसी विद्वान या ज्योतिषीय सलाह से शुभ मुहूर्त में स्थापित करें तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
3. वास्तु दोष निवारण यंत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वास्तु दोष निवारण यंत्र ऐसा यंत्र है जो पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश पांचों तत्वों को संतुलित करके आपके आस पास सकारात्मकता को बढ़ावा देने के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सौभाग्य बनाए रखने में सहायक माना जाता है। वास्तु दोष निवारण यंत्र को आप घर के अलावा अपने कार्यस्थल पर भी विधि-विधान से स्थापित करके इसके शुभ फलों को प्राप्त कर सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)