Oats Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट है ओट्स डोसा, जानिए कैसे बनाकर खाएं
कच्चे आम की लौंजी बनाने के लिए सामग्री- (mango launji Ingredients)-कच्चे आम – 3 (500 ग्राम)
-गुड़ -3/4 कप (200 ग्राम)
-तेल – 2 टेबल स्पून
-जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
-मेथी दाना- 1/2 छोटी चम्मच
-सौंफ – 1 छोटी चम्मच
-नमक – 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
-काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
-हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
-लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
-गरम मसाला – 1/2 छोटी चम्मच
Moong Dal Badi Recipe : अभी बनाकर रख लें मूंग दाल की बड़ी, बारिश के दिनों में ऐसे आएंगी काम
ऐसे बनाएं कच्चे आम की लौंजी (mango launji recipe)-आम की लौंजी बनाने के लिए कच्चे आम को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद छिलके निकाल लीजिए। फिर आमों की गुठली निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए। फिर आम का पानी अच्छी तरह सुखा लें।