Rava Kachori Recipe: स्नैक्स में कुछ स्पेशल खाना है तो ट्राई करें रवा कचौड़ी, यहां जानिए रेसिपी
कुल्फी बनाने के लिए सामग्री (Mango kulfi ingredients)
2 मीठे आम
1 कप दूध
1/2 कप चीनी
3 ब्रेड की स्लाइस
1 कप क्रीम
केसर 6-7 धागे
8-10 काजू
1/2 इलायची पाउडर
1 छोटा चम्मच काजू (कटे हुए)
1 छोटा चम्मच पिस्ता (कटे हुए)
Appe Recipe: बिना सांचे के भी बना सकते हैं टेस्टी रवा अप्पे, जानिए आसान विधि
आम की कुल्फी बनाने की तरीका (mango kulfi recipe)
– सबसे पहले रसीले आम को अच्छे से छीलें और इसके बाद इसे छोटे-छोटे पीस में काट लें। इसके बाद एक ग्राइंडर लें और उसमें आम के टुकड़े डालकर प्यूरी बना लें। इस प्यूरी के लिए पानी बिल्कुल भी यूज नहीं करें।
Kaju Sabji Recipe : रोज दाल-सब्जी खाकर बोर हो गए हैं तो आज बनाएं काजू की टेस्टी सब्जी, जानिए बनाने की विधि
– इसके बाद दूध में चुटकीभर केसर मिलाएं। दूध में उबाल आने पर ब्रेड के पाउडर को दूध में मिलाएं। इससे दूध में गाढ़ापन आ जाएगा। इसके बाद दूध को 2 मिनट तक पकाएं। जब यह हल्का पीला नजर आने लगे और गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें। दूध को ठंडा होने रखें।