scriptसाल 2018 में घर, प्रॉपर्टी और खरीददारी का निवेश होगा शुभ, जानिए क्यों | Invest in house property in year 2018 | Patrika News
रियल एस्टेट

साल 2018 में घर, प्रॉपर्टी और खरीददारी का निवेश होगा शुभ, जानिए क्यों

एसटी लागू होने से रेडी टू मूव प्रॉपर्टी खरीदना फायदे का सौदा हो गया है। सस्ते होम लोन का तोहफा भी घर खरीदारों को मिल रहा है

Dec 26, 2017 / 11:14 am

कमल राजपूत

real estate 2018
अगर आप नए साल यानि 2018 में घर या प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह खबर आपके बहुत काम की है। प्रापॅर्टी बाजार और इन्वेस्टमेंट के लिए साल 2018 एक बेहतरीन वर्ष साबित हो सकता है। इसकी पीछे कई प्रमुख वजहें है। इस क्षेत्र में रियल एस्टेट बिल और जीएसटी के आने काफी अधिक पारदर्शिता बढ़ गई है और इसका सीधे तौर पर खरीददार को ही मिलने जा रहा है।
वहीं जीएसटी के आ जाने से रेडी टू मूव प्रॉपर्टी खरीदना लोगों के लिए बचत का सौदा हो गया है। सस्ते लोन का फायदा भी यूजर्स को मिल रहा है। इसी तरह के कई सारी चीजें नए साल में रियल एस्टेट सेक्टर को रफ्तार प्रदान करेगी।
प्रॉपर्टी मार्केट में इस साल तेजी और मंदी का मिला जुला असर
प्रॉपर्टी मार्केट में इस साल तेजी और मंदी का मिला जुला असर देखने को मिला है। इसके मार्केट को उठाने के लिए सरकार से लेकर डेवलपर्स तक ने अच्छा काम किया है। वहीं, नए प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग कम होने से सप्लाई कम हुई है। इससे आने वाले समय में अनसोल्ड इनवेंट्री का बोझ कम होगा और इसका फायदा सेक्टर के साथ निवेशकों को भी मिलेेगा।
रेडी टू मूव प्रॉपर्टी खरीदना हुआ सस्ता
जीएसटी के लागू हो जाने के बाद रेडी टूू मूव प्रॉपर्टी खरीदना फायदे का सौदा हो गया है। अभी तक जीासटी में रियल एस्टेट को शामिल नहीं किया गया था। इसका फायदा पहली दफा घर खरीदार उठा सकते हैं। इसका दूसरा फायदा इस सेक्टर को भी मिलना शुरू हो गया है।
प्रॉपर्टी खरीदते समय बरते थोड़ी सावधानी
प्रॉपर्टी खरीदते समय यूजर्स को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसमे निवेश करने से पहले विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रॉपर्टी के मूल्यों का पता करें। जो घर आपको पसंद हो उनकी एक लिस्ट बनाए और रेट की बारे में जानकारी ले। डेवलपर्स के साथ बैठ कर मोल—भाव करें। हो सके तो प्रॉपर्टी की डील फाइनल करने से पहले संबंधित अथॉरिटी पर जाकर प्रॉपर्टी के बारे में पूरी जांच कर ले। प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को ध्यान से चेक कर लें।
इस समय में बैंक भी ग्राहकों को घर खरीदने के लिए सस्ता लोन आॅफर कर रहे हैं। सस्ते लोन का लाभ लेकर आप भी अपने घर खरीदने के सपने को पूरा कर सकते है। साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता बढ़ने विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

Hindi News / Real Estate Budget / साल 2018 में घर, प्रॉपर्टी और खरीददारी का निवेश होगा शुभ, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो