scriptVIDEO रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, बारिश ने रोकी आने जाने की राह | Water Filled In Railway Underbridge Ratlam | Patrika News
रतलाम

VIDEO रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, बारिश ने रोकी आने जाने की राह

Water Filled In Railway Underbridge Ratlam : मध्यप्रदेश के रतलाम में लगातार बारिश ने अब जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। रेलवे द्वारा बनाए गए अंडरब्रिज में पानी भरने व निकासी नहीं होने की वजह से गांव से शहर में आने – जाने के रास्ते बंद हो गए है।

रतलामSep 13, 2019 / 01:29 pm

Ashish Pathak

Water Filled In Railway Underbridge Ratlam

Water Filled In Railway Underbridge Ratlam

रतलाम। Water Filled In Railway Underbridge Ratlam : मानूसन की रफ्तार लगातार जारी है। रतलाम जिले में गुरुवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही है। यहां देर रात से लेकर सुबह तक रुक – रुक कर लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इसका असर अब दैनिक जीवन पर पडऩे लगा है। रेल मंडल द्वारा बनाए गए अंडरब्रिज में पानी भरने से रास्ते बंद हो गए है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से समस्या आ रही है। Ratlam Weather Report के अनुसार बारिश और जारी रहेगी।
MUST READ : Ajab Gajab: देखिए, मूषकराज का अनूठा वीडियो

बता दे कि रेलवे ने मानव रहित रेल फाटक को बंद करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अंडरब्रिज बनाने का कार्य किया। रेल मंडल में 50 से अधिक मानव रहित रेल फाटक को समाप्त करते हुए अंडरब्रिज बनाए गए। अब स्थिति ये है कि रतलाम से लेकर चित्तौडग़ढ़, रतलाम से नागदा, रतलाम से उज्जैन, रतलाम से गोधरा तक सभी अंडरब्रिज में जहां – जहां बारिश का कहर है वहां पर अंडरब्रिज में पानी भर गया है।
MUST READ : VIDEO रतलाम तरबतर, लगातार बारिश से नदियां उफान पर

इस तरह हो रहा प्रभाव

रेलवे के अंडरब्रिज में पानी भरने की एक प्रमुख वजह इनमे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होना है। इससे एक गांव से दूसरे गांव जाने में ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि कही कही तो दूध लेकर भी शहरों में नहीं जाया जा पा रहा है। रेलवे ने अंडरब्रिज तो बनाए, लेकिन इनको बनाने वाले इंजीनियरों ने पानी की निकासी का बेहतर प्रबंधन नहीं किया। अब इससे परेशानी ग्रामीणों को हो रही है। हाल ही में जिले के जावरा से लेकर मंदसौश्र तक लगातार बारिश होने की वजह से अंडरब्रिज में पानी भर गया व अब ग्रामीण परेशान हो रहे है।
MUST READ : SBI के करोड़ों ग्राहकों को 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा, होने वाले है ये बदलाव

इस और ध्यान दिया जाएगा
इस मामले में सूचना मिली है। जहां ये समस्या आ रही है वहां पर इस और वैकल्पिक उपाय के बारे में ध्यान दिया जाएगा।
जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
नवरात्रि व दीपावली के समय कई ट्रेन रहेगी कैंसल, यहां पढे़ं पूरी लिस्ट

शुक्र का राशि परिवर्तन, सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश

Hindi News / Ratlam / VIDEO रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, बारिश ने रोकी आने जाने की राह

ट्रेंडिंग वीडियो