scriptVIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी | Special train will run between Dr. Ambedkar Nagar Allahabad | Patrika News
रतलाम

VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120-04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को जनवरी से मार्च माह तक मिलेगा।

रतलामDec 05, 2019 / 10:22 am

Ashish Pathak

Special arrangements for safe operation of train in fog

कोहरे में ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष प्रबंध

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120-04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को जनवरी से मार्च माह तक मिलेगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि गाडिय़ों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120-04119 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद इस तरह चलेगी

गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जनवरी से 27 मार्च तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को सुबह 11 बजे चलकर इंदौर (11.40/11.45), देवास (1/1.02), उज्जैन (2.15/2.35), मक्सी (3.16/3.18) व शुजालपुर (4.03/4.05) होते हुए शनिवार को सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ

Train Robbery: कच्छ एक्सप्रेस के लुटेरों का पता नहीं लगा पाई रेलवे पुलिस
वापसी में आएगी इस तरह

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरूवार को इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( रात 1.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (2.20/2.22), उज्जैन(3.15/3.40), देवास(5.15/5.20) व इंदौर (6.50/6.55) होते हुए शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में

SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

young man : climbed on the roof of train at gwalior railway station
यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
आरपीएफ ने Ratlam में चलाया ऑपरेशन दोस्ती अभियान

Superfast train ran again with broken spring
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Ratlam / VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो