VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120-04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को जनवरी से मार्च माह तक मिलेगा।
कोहरे में ट्रेन के सुरक्षित संचालन के लिए विशेष प्रबंध
रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120-04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को जनवरी से मार्च माह तक मिलेगा। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि गाडिय़ों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120-04119 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंकडॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद इस तरह चलेगी गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जनवरी से 27 मार्च तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को सुबह 11 बजे चलकर इंदौर (11.40/11.45), देवास (1/1.02), उज्जैन (2.15/2.35), मक्सी (3.16/3.18) व शुजालपुर (4.03/4.05) होते हुए शनिवार को सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभवापसी में आएगी इस तरह इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरूवार को इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( रात 1.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (2.20/2.22), उज्जैन(3.15/3.40), देवास(5.15/5.20) व इंदौर (6.50/6.55) होते हुए शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।