scriptSBI के करोड़ों ग्राहकों को 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा, होने वाले है ये बदलाव | SBI New Rules Effective 1 Oct | Patrika News
रतलाम

SBI के करोड़ों ग्राहकों को 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा, होने वाले है ये बदलाव

SBI New Rules Effective 1 Oct : आगामी एक अक्टूबर से देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने जा रही है।

रतलामSep 12, 2019 / 12:12 pm

Ashish Pathak

sbi
रतलाम। SBI New Rules Effective 1 Oct : आगामी एक अक्टूबर से देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सुविधा देने जा रही है। बैंक द्वारा इस सुविधा के देने से करोड़ों ग्राहकों को लाभ होगा। बैंक के इस बदलाव से करोड़ों ग्राहकों पर सीधे रुप से होगा। इस बारे में बैंक मुख्यालय से सूचना आ गई है।
SBI को अपने 1600 करोड़ रुपए की चिंता नही, जेट एयरवेज का कर्ज नजरअंदाज करने लायक: ;चेयरमैन
बैंक से जुडे़ अधिकारियों ने बताया कि स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, 1 अक्‍टूबर से एसबीआई के कुछ नियमों में बदलाव होने वाले हैं। इस बदलाव का असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ जाएगा। इससे अब खाते में कम रुपए होने पर भारी भरकम जुर्माना तो लगेगा ही इसके अलावा अन्य उस प्रकार के बदलाव हो रहे है, जिससे ग्राहक की जेब ढ़ीली होगी।
SBI ने देश के 10 बड़े विलफुल डिफॉल्टरों के नाम की जारी की लिस्ट, मुंबई की कंपनियां सबसे आगे
पहला सबसे बड़ा बदलाव

बैंक के अधिकारियों के अनुसार पहला सबसे बड़ा बदलाव मंथली एवरेज बैलेंस ( MAB ) को लेकर होने वाला है। एसबीआई के बैंक अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने पर चार्ज में कटौती होने वाली है। यह कटौती लगभग 80 फीसदी तक की जा सकती है। इस समय ग्राहक का बैंक अकाउंट अगर मेट्रो सिटी और शहरी इलाके की ब्रांच में है तो आपको खाते में एवरेज मंथली बैलेंस 5,000 रुपये व 3,000 रुपये रखना होता है।
बड़ा खुलासाः मुनाफे को लेकर 3 साल तक आपसे झूठ बोलता रहा SBI, नहीं हुई कोई कार्रवाई
इस तरह हुआ बदलाव
बैंक के अधिकारियों के अनुसार 1 अक्टूबर से मेट्रो सिटी या शहरी इलाके में एवरेज मंथली बैलेंस 3 हजार रुपये रह जाएगा। इस लिहाज से मेट्रो सिटी में रहने वाले एसबीआई के ग्राहकों को 2 हजार रुपये की राहत मिली है। अब ऐसे ग्राहकों को बैंक अकाउंट में 5 हजार रुपये की बजाए 3 हजार रुपये मेंटेन करने की जरूरत पड़ेगी। उसी तरह पूर्ण शहरी इलाके के एसबीआई अकाउंट होल्‍डर को भी पेनाल्‍टी के मोर्चे पर बड़ी राहत दे दी गई है। इस इलाकों में किसी के अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 3000 रुपये से 75 फीसदी से ज्यादा कम हुआ तो 15 रुपये और जीएसटी का जुर्माना लगेगा। इस समय जुर्माने की राशि 80 रुपये + GST है। दूसरी तरफ 50 से 75 फीसदी कम बैलेंस रखने वाले को 12 रुपये और GST चुकाना होगा, जो कि अभी 60 रुपये और GST है।
SBI clerk prelims results 2019
ये बदलाव भी होंगे

बैंक के अधिकारियों के अनुसार 1 अक्टूबर से एसबीआई ब्रांच से NEFT/ RTGS करने पर पहले के मुकाबले कम शुल्क लिया जाएगा। नए बदलाव के तहत 10 हजार रुपये तक की ब्रांच से पर 2 रुपये, एक लाख से दो लाख तक की पर 12 रुपये, 2 लाख से ज्यादा की पर 20 रुपये के अलावा जीएसटी देना होगा। इसके अलावा 1 अक्‍टूबर से के ATM चार्ज भी बदलने वाले हैं। अब बैंक के ग्राहक मेट्रो शहरों के एसबीआई एटीएम में से मैक्सिमम 10 बार फ्री डेबिट ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। अभी यह लिमिट 6 ट्रांजेक्‍शन की है। वहीं अन्य जगहों के एटीएम से मैक्सिसम 12 फ्री ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।
sbi_new.jpg

Hindi News / Ratlam / SBI के करोड़ों ग्राहकों को 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा, होने वाले है ये बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो