scriptरतलाम में रस्म अदायगी रहा एसबीआई का ग्राहक मिलन समारोह | SBI customer meeting ceremony in Ratlam | Patrika News
रतलाम

रतलाम में रस्म अदायगी रहा एसबीआई का ग्राहक मिलन समारोह

सरकार के आदेश पर रतलाम में एसबीआई ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन रस्मअदायगी बनकर रह गया। इसमे बैंक के करीब 6 लाख उपभोक्ता में से सिर्फ 60 ग्राहक आए। बैंक ने इसका प्रचार प्रसार ही बेहतर तरीके से नहीं किया।

रतलामNov 23, 2019 / 11:16 am

Ashish Pathak

SBI customer meeting ceremony in Ratlam

SBI customer meeting ceremony in Ratlam

रतलाम। सरकार के आदेश पर रतलाम में एसबीआई ने ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन रस्मअदायगी बनकर रह गया। इसमे बैंक के करीब 6 लाख उपभोक्ता में से सिर्फ 60 ग्राहक आए। बैंक ने इसका प्रचार प्रसार ही बेहतर तरीके से नहीं किया।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

SBI Alert : 30 नवंबर से पहले जमा कर दें ये फॉर्म, वरना खाते में अटक जाएगा आपका पैसा
देश की सबसे पुरानी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को निजी होटल में ग्राह मिलन समारोह आयोजित किया। प्रचार-प्रसार के अभाव में आयोजन में सिर्फ 60 ग्राहक आए, जबकि जिले में बैंक के छह लाख से अधिक खातेदार हैं। निर्देश थे कि आयोजन के लिए ईमेल से लेकर एसएमएस से इस बारे में सूचना दी जाए, जबकि बैंक ने सिर्फ एक सूचना अपने कार्यालय में लगा दिया था। जो ग्राहक आए, वे भी बैक की कार्यप्रणाली से नाराज रहे व जमकर शिकायत की।
रतलाम में पटवारी बोले, हम नहीं करेंगे सर्वे, पर्यवेक्षक तैनात

पढ़ लें अक्टूबर से लागू होने वाले SBI के नए नियम, ATM से नकद निकासी पर देना होगा शुल्क
बैंक की शक्ति उसके ग्राहक
आयोजन में सहायक प्रबंधक अजय गर्ग ने बताया कि उनका संगठन 50 लाख रुपए तक कारोबार से लेकर घर के लिए ऋण देता है। इस प्रकार के कर्ज को कम समय में देने के मामले में एमपी में रतलाम नंबर एक पर है। उपमहाप्रबंधक उमाशंकर कोहले ने कहा कि बैंक को चलते हुए 200 से अधिक वर्ष हो गए है। उसकी शक्ति ग्राहक है। हमारे पास विश्व के सबसे अधिक 67 करोड़ खाते हंै। हम 200 करोड़ खाते करने की सामर्थ रखते है। बैंक अनेक योजनाएं लाया है व आगे लाने वाला है। सबसे बेहतर योनो एप है जिसमे किसी प्रकार का छल या धोखा उपभोक्ता के साथ नहीं हो सकता।
रेलवे में परीक्षा के पेटर्न में बदलाव, अब इस तरीके से होगी EXAM

sbi_3.jpg
ग्राहकों को बताया निराकरण
उपमहाप्रबंधक ने कहा कि अब जीवित होने के प्रमाण पत्र का कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है। किसी को समस्या हो तो ब्रांच में संपर्क कर सकता है। फिंगरप्रिंट की समस्या के समाधान के प्रयास जारी है। जहां तक एटीएम नहीं मिलने की बात है तो इस बारे में लिखित में शिकायत की जाए। समाधान किया जाएगा। कोहले ने पत्रिका को बताया कि निजी बैंक से प्रतिस्पर्धा चल रही है। इसके बाद भी हमारी सर्विस अन्य बैंक से बेहतर है। हम सेवा करते है, अन्य बैंक की तरह कारोबार नहीं करते।
SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

SBI customer meeting ceremony in Ratlam
एटीएम से आ रहे फटे नोट
रेलवे रिटायर्ड मैन्स एसोसिएशन के केआर बरमेचा ने कहा कि एटीएम से फटे नोट की शिकायत की थी। वह ठीक तो हुई है, लेकिन पूरी तरह से संतुष्टि नहीं है। अब तक सेवानिवृत अनेक पूर्व कर्मचारियों को एटीएम कार्ड नहीं मिले है। जबकि बार बार इस बारे में कहा जा रहा है।

हर बैंक का अलग नियम क्यों
उपभोक्ता केएन बोरकर ने कहा कि हर ब्रांच में जीवित होने के प्रमाण पत्र के अलग नियम क्यों है। कुछ वृद्ध अंगूठा सही नहीं लगा पा रहे, उनके लिए क्या योजना है, कुछ में फोटो मांग रहे है, जबकि कुछ बगैर फोटो के फॉर्म भरवा रहे है।

Hindi News / Ratlam / रतलाम में रस्म अदायगी रहा एसबीआई का ग्राहक मिलन समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो