scriptपश्चिम रेलवे में निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन | RRB Recruitment 2019 Latest News | Patrika News
रतलाम

पश्चिम रेलवे में निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। पश्चिम रेलवे में इंजन चलाने वाले के साथ टेक्नीशियन की भर्ती की जॉब के लिए आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदक 12 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तारीख 11 नवंबर है। बड़ी बात ये है कि अगर आप 47 वर्ष की उम्र के है तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी।

रतलामOct 05, 2019 / 01:43 pm

Ashish Pathak

RRB Recruitment 2019 Latest News

RRB Recruitment 2019 Latest News

रतलाम। RRB Recruitment 2019 : पश्चिम रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड RRC की ओर से वेस्टर्न रेलवे में एएलपी और टेक्नीशियन ग्रेड- III पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों आवेदन करने उम्मीदवारों का 10वीं बोर्ड पास और आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है। आवेदन देने के लिए 12 अक्टूबर से 11 नवंबर तक का समय दिया गया है। अगर आप 47 वर्ष की उम्र के है तो भी ये सरकारी नौकरी आपको मिल जाएगी।
MUST READ : महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के 21 उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल

Nanda devi express train
IMAGE CREDIT: patrika
RRB Recruitment 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड RRC ने पश्चिम रेलवे में जीडीसीई ( GDCE ) में लेवल-2 के लिए टेक्नीशियन ग्रेड- -III के रिक्त पडे़ 221 और असिस्टेंट लोको पायलट ( ALP ) के 85 पदों उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के लिए 12 अक्टूबर से 11 नवंबर 2019 तक का समय दिया गया है। यहां पर उम्मीदवार ध्यान दें कि अंतिम तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन फॉर्म रेलवे की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दे कि पश्चिम रेलवे में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ लंबे समय से इन रिक्त पद को भरने की मांग कर रहा था।
MUST READ : VIDEO दो हजार के नोट की गड्डी, हीरा मोती पन्ना से होता है यहां महालक्ष्मी मंदिर श्रृंगार

Train cancel

ये होना जरूरी है आवेदक के पास

RRB Recruitment 2019 : इंडियन रेलवे के पश्चिम रेलवे की निकली इस भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पद एएलपी और टेक्नीशियन ग्रेड- III पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में पास होना जरूरी है। वहीं इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 47 वर्ष होना आवश्यक है।
MUST READ : दिवाली 2019 की अमावस्या पर ऐसे करें पितृ दोष शांति

train cancel
इस तरह होगा उम्मीदवारों का चयन

RRB Recruitment 2019 : पश्चिम रेलवे की इस बंपर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरण में किया जाएगा। सबसे पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी कि में शामिल होना होगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में उम्मीदवारों के सभी ऑरिजनल दस्तावेज, मार्कशीट, सर्टिफिकेट्स की जांच की जाएगी। उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जा सकते हैं। इसमे चयन होने के बाद रेलवे में नौकरी के दरवाजे खुल जाएंगे।
Railways releases grading stations on cleanliness, Rewa occupies 118th position in the country
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Ratlam / पश्चिम रेलवे में निकली बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो