scriptRatlam Satta Bazar: फलोदी के बाद रतलाम सट्टा बाजार का दावा, MP में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीट | ratlam satta bazar after phalodi ratlam satta bazar claims that bjp and congress are getting this many seats in mp | Patrika News
रतलाम

Ratlam Satta Bazar: फलोदी के बाद रतलाम सट्टा बाजार का दावा, MP में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीट

Satta Market Prediction: मध्यप्रदेश ही नहीं, ब​ल्कि देश – दुनिया में नमकीन के लिए प्रसिद्ध Ratlam में सेव, सोना, साड़ी के साथ – साथ सट्टा बाजार प्रसिद्ध है। Ratlam सट्टा बाजार में भी Lok Sabha Election 2024 Result से पहले भाजपा-कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को लेकर दांव लग रहे हैं। यहां सुबह से लेकर देर रात तक डालूमोदी बाजार, दो बत्ती, राममंदिर क्षेत्र व दिल बहार चौराहे पर इस दांव को लेकर गर्मागर्म बहस होती देखी जा रही है……

रतलामJun 01, 2024 / 09:18 am

Ashish Pathak

Ratlam Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi satta market) के बाद अब मध्यप्रदेश के रतलाम के सट्टा बाजार (Ratlam satta market) ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा कांग्रेस की सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। रतलाम सट्टा मार्केट ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों (mp lok Sabha election 2024) के साथ ही देश के कई प्रमुख राज्यों में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही सीटों को लेकर भविष्यवाणी (bjp congress seat prediction) की है। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश को लेकर भाजपा व कांग्रेस के अपने-अपने दावे हैं तो दूसरी तरफ रतलाम का सट्टा बाजार भी मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख दल को अपने अनुसार सीट देता नजर आ रहा है। रतलाम के सट्टा बाजार के अनुसार भाजपा को 26 – 28 तो कांग्रेस के खाते में 1 – 3 सीट जा रही है।
Phalodi Satta Market : रिजल्ट कुछ घंटे पहले फलोदी सट्टा बाजार ने मचाई खलबली, 7 सीटें पलटेंगी रिजल्ट !

रतलाम सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

रतलाम सट्टा बाजार (Ratlam Satta Market) से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का पलड़ा भारी है और भाजपा देश में सरकार बना रही है। मध्यप्रदेश में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज कर रही है। रतलाम सट्टा बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा 26-28 तो कांग्रेस 1-3 सीटें जीत सकती है। तो वहीं उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा 64-66 सीटें, गुजरात में 24-25 सीटें, राजस्थान में 24-25 सीटें, दिल्ली में 6-7 सीटें, पंजाब में 2 सीटें, तमिलनाडू में 3-4 सीटें जीत सकती है।
Phalodi Satta Market: फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार ने पलटा गेम, कई दिग्गज नहीं बचा पा रहे सीट

हर बात पर लगता है सट्टा

रतलाम सट्टा बाजार (ratlam satta market) की बात करें तो रतलाम का घांस बाजार इसका गढ़ है जहां जमकर सट्टेबाजी की जाती है। आपको जान कर हैरानी होगी की रतलाम के सट्टा बाजार में रोड पर जाता इंसान सीधे जाएगा या कहीं मुड़ेगा इस बात पर भी सट्टा लग जाता है। आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा यहां लंबे समय से चल रहा है। इतना ही नहीं, दौलतगंज क्षेत्र में तो भट्टी से निकलती गर्म – गर्म सेव खाते हुए ही लाखों रुपए के दांव सट्टा बाजार में लगा दिए जाते है।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है।हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।

Hindi News/ Ratlam / Ratlam Satta Bazar: फलोदी के बाद रतलाम सट्टा बाजार का दावा, MP में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीट

ट्रेंडिंग वीडियो