scriptRatlam : पहली बार ब्राह्मण समाज करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन | Ratlam Brahmin society will conduct a youth introduction conference | Patrika News
रतलाम

Ratlam : पहली बार ब्राह्मण समाज करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

ब्राह्मण समाज में जागरुकता लाने के लिए युवक व युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अप्रैल माह के पहले रविवार को सुबह 10 बजे से करेगा। आयोजन में एक हजार से अधिक समाजबंधु उपस्थित रहेंगे।

रतलामDec 11, 2019 / 01:13 pm

Ashish Pathak

Ratlam Brahmin society will conduct a youth introduction conference

Ratlam Brahmin society will conduct a youth introduction conference

रतलाम. मोढ़ ब्राह्मण समाज में जागरुकता लाने के लिए युवक व युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अप्रैल माह के पहले रविवार को सुबह 10 बजे से करेगा। इसके लिए रतलाम के अलावा मंदसौर, नीमच, शाजापुर, उज्जैन, नागदा, धार, अलीराजपुर, झाबुआ क्षेत्र में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सूचना देने की जवाबदेही सभी को निभानी होगी। आयोजन में एक हजार से अधिक समाजबंधु उपस्थित रहेंगे।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा

यह बात मोढ़ ब्राह्मण समाज की रविवार को अलकापुरी स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में विजय शर्मा ने कही। शर्मा ने कहा कि यह पहला आयोजन करने की जवाबदेही रतलाम का समाज उठा रहा है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को कंधे से कंधे को मिलाकर सहयोग करना होगा। आयोजन को सफल करने के लिए विभिन्न प्रकार की समिति बनाने का निर्माण लिया गया। परिचय सम्मेलन के लिए पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। आयोजन बड़बड़ स्थित विधायक सभाग्रह में किए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान हरीश मोढ़, आशीष दवे, शरद शुक्ला, सत्येद्र भट्ट सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ

घर घर जाने का संकल्प

आयोजन को सफल बनाने के लिए शहर व जिले में घर घर जाने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा मालवा में मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, नागदा, शाजापुर जिले से आयोजन की सहमति को लेकर चर्चा करने के लिए समिति बनाने का निर्णय हुआ। समिति सदस्य प्रत्येक सप्ताह में दो दिन इन जिलों में जाकर समाजजन से मुलाकात करेंगे। आयोजन अप्रैल माह के पहले रविवार को करने की सहमति बनी है।
SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ

Ratlam Brahmin society will conduct a youth introduction conference
महिला मंडल की रहेगी भूमिका सक्रिय
ब्राह्मण समाज में जागरुकता लाने के लिए युवक व युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन अप्रैल माह के पहले रविवार को सुबह 10 बजे से करेगा। आयोजन में एक हजार से अधिक समाजबंधु उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज की महिला मंडल की भूमिका सक्रिय रहेगी। इसका आश्वासन मंडल की अध्यक्षा नमिता शुक्ला ने दी। शुक्ला ने बताया कि समाज के प्रत्येक घर से कम से कम एक व अधिकतम दो महिला हर प्रकार की जवाबदेही को निभाएगी। इसके लिए बाहर के क्षेत्र में रहने वाले समाज के परिवार को सूचना देने में भी सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर तारा मोढ़, मनीषा पाठक सहित अन्य उपस्थित रहे। सभी ने समाजहित में अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किए।

Hindi News / Ratlam / Ratlam : पहली बार ब्राह्मण समाज करेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन

ट्रेंडिंग वीडियो