scriptMP में बड़ा रेल हादसा टला: बारिश में गिट्टी बहने से धंसा ट्रैक, पेट्रोलमैन की सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जान | rail accident avert in MP ratlam rail division Track collapse due to flowing ballast in rain hundreds lives saved due to petrolman vigilance | Patrika News
रतलाम

MP में बड़ा रेल हादसा टला: बारिश में गिट्टी बहने से धंसा ट्रैक, पेट्रोलमैन की सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Indian Railways: रतलाम रेल मंडल में पेट्रोलमैन की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टल गया। क्षेत्र में हो रही लगाचार तेज बारिश के चलते मंगल महूड़ी और लीमखेड़ा इलाके के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे की गिट्टी बह गई, जिससे बड़े हिस्से में ट्रेक धंस गया। करीब 5 घंटे की मरम्मत के बाद सुधार कार्य किया जा सका।

रतलामAug 26, 2024 / 09:19 am

Faiz

Indian Railways
Indian Railways: मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले रतलाम रेल मंडल के मंगल महूड़ी और लीमखेड़ा इलाके के बीच एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई। बताया जा रहा है कि, इलाके में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे बड़े क्षेत्र की गिट्टी बह गई, जिससे उस स्थान का ट्रैक धंस गया। घटना के संबंध में बीती रात करीब 10 बजे ड्यूटी पर तैनात नाइट पेट्रोलमैन ने अप लाइन पर गिट्टी के कटाव को सबसे पहले देखा। मामले की गंभीरता को समझते हुए उसने तत्काल ही रेलवे की सीनियर अफसरों को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने भी तत्काल उस ट्रैक पर आ रही एक यात्री ट्रेन को होल्ड किया और मुआयना करने मौके पर पहुंचे।
यहां जांच टीम ने पाया कि ट्रेक से इतनी गुट्टी बह चुकी थी कि अगर समय रहते उसपर संज्ञान न लिया जाता तो संभवत: कोई ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी। इसके बाद रेलवे इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल और अन्य विभागों के अधिकारी तुरंत ही ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने भारतीय रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया, जाने वजह

कई ट्रेनें प्रभावित

इधर गोधरा की चरफ जाने वाली ट्रेनों को आसपास के विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया और सिंगल लाइन वर्किंग प्रणाली के तहत धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला गया। लगभग 5 घंटे के युद्धस्तर मरम्मत कार्य के बाद सुबह 4.15 बजे ट्रेनों का परिचालन सुचारू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- सावधान! आप भी हो सकते हैं Digital Arrest, महिला को इस तरह धमकाकर ठगे 94 हजार

भारी बारिश से धंसा ट्रैक

रतलाम मंडल की इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई से संभावित दुर्घटना को टाला जा सका और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। मंडल रेल प्रबंधक ने इस घटना के बाद कहा कि मानसून के दौरान ऐसे संवेदनशील स्थानों पर नियमित निरीक्षण और पेट्रोलिंग जारी है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके।

Hindi News / Ratlam / MP में बड़ा रेल हादसा टला: बारिश में गिट्टी बहने से धंसा ट्रैक, पेट्रोलमैन की सतर्कता से बची सैकड़ों यात्रियों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो