देखें वीडियो : रतलाम में मतदान के दौरान कई जगह जमकर विवाद
रतलाम नगर निगम चुनाव में नकली मतदान की आशंका में कई जगह दोनों दल के कार्यकर्ता आमने सामने हुए है। पुलिस और प्रशासन सक्रिय होकर इनको हटा रहा है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है।
रतलाम. रतलाम नगर निगम चुनाव में नकली मतदान की आशंका में कई जगह दोनों दल के कार्यकर्ता आमने सामने हुए है। पुलिस और प्रशासन सक्रिय होकर इनको हटा रहा है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। शहर के जनसंपर्क कार्यालय के समीप सहित श्रीमाली वास गेट पर बने मतदान केंद्र पर जमकर विवाद हुआ है।
शहर के अजंता टाकिेेज रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय के समीप भाजपा के अनुज शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ है। यहां अनुज को नहीं लिखे जाने योग्य गालियां दी गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके अलावा शहर के श्रीमाली वास गेट पर बने वार्ड नंबर 39 के मतदान केंद्र पर जमकर विवाद हुआ है।
भाजपा नेताओं की नहीं चल रही श्रीमाली वास गेट पर कुछ मतदाताओं को एक पार्टी के नेता सामान्य कागज पर उनके नाम लिखकर भेज रहे थे जिनका मतदान नहीं हुआ है। इस पर जब भाजपा नेताओं ने विरोध किया तो बूथ पर बैठे अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। इतना ही नहीं, भाजपा नेताओं को मतदान केंद्र से बाहर कर दिया। बाद में कांग्रेेस और भाजपा के नेता आमने – सामने हो गए और पुलिस खड़े – खड़े तमाशा देखती रही। बाद में सीएसपी हेमंत चौहान ने आकर सभी को बूथ से दूर किया, लेकिन सीएसपी के जाते ही फिर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया है। भाजपा की रत्ना पाल के अनुसार फर्जी मतदान किया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के मनोज पंवार के अनुसार जो चुनाव हार रहे है, उनको हर जगह सबकुछ फर्जी नजर आ रहा है।
IMAGE CREDIT: patrika रतलाम में बूथ नम्बर 270 पर फर्जी मतदान की शिकायत के बाद जमकर विवाद हो गया है। एसपी सहित क्लेक्टर आए और मामला शांत करने का प्रयास किया। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी राकेश झालानी और पुलिस के बीच विवाद हो गया है। झालानी धरने पर बैठ गए है। रतलाम के ब्राह्मणों का वास मतदान केंद्र क्रमांक 269 व 270 पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया विवाद हुआ एसपी श्री अभिषेक तिवारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश झालानी उनकी पत्नी स्नेहलता झालानी धरने पर बैठे ।