scriptजमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल | Murder on land dispute, six others injured | Patrika News
रतलाम

जमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल

जमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल

रतलामOct 29, 2019 / 11:42 am

kamal jadhav

जमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल

जमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल

रतलाम। दीपावली के अगलेे दिन जब पूरा देश धोक पड़वा का पर्व उल्लास के साथ मना रहा था उसी दौरान रावटी के गांव चैन पुरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद में लाठियों और अन्य हथियारों का जमकर उपयोग हुआ और इसका नतीजा यह निकला कि एक युवक की हत्या कर दी गई। इसी मामले में छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं जो दोनों पक्षों के हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रावटी थाना प्रभारी एके ननामा के अनुसार चेनपुरा निवासी काना पिता बाबूलाल और भेरु पिता दल्ला के बीच जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। सोमवार को एक पक्ष ने शराब पी और बाद में शराब के नशे में काना के घर पर भेरु पिता दल्ला, उसके बेटा संतोष, दिनेश, नारायण और किशन सहित अन्य लोग पहुंचे और लाठिया ओर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में काना के सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे रावटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। फरियादी मोहन पिता मांगू भूरिया ने बताया कि मृतक काना उसके बडे पापा का लडका है और आरोपी पक्ष से उनकी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद में इन लोगों ने उसके परिवार से विवाद कर हमला कर दिया। बीचबचाव करने मोहन के अलावा उसका भाई सत्यनारायण सीमारा, करण पिता प्रभु, प्रभु पिता बाबूलाल तथा श्यामू पिता काना गए तो आरोपी पक्ष ने उनके साथ भी मारपीट की। हमले में सत्यनारायण ओर सीताराम को गंभीर चोटे लगी, जबकि अन्य को मामूली चोटे लगी।
दो घंटे बाद कहा दो दिन में होगा पीएम
रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक और घायलों को ले जाया गया। मृतक का पोस्टमार्टम करने की बात आई तो वहां मौजूद डॉ. पीयूष मांगरिया ने कहा कि स्वीपर छुट्टी पर होने से बुधवार को पोस्टमार्टम हो पाएगा। देर शाम होने से मृतक को जिला अस्पताल रतलाम लाया गया और मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया गया। रावटी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची ओर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 302, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने कुछ आरोपियो को हिरासत में भी लिया है।

Hindi News / Ratlam / जमीन विवाद में पड़वा के दिन हत्या, छह अन्य घायल

ट्रेंडिंग वीडियो