आमतोर पर रविवार को बाजार बंद रहते है, लेकिन जो बाजार खुलते है व रविवार को सामान्य दिनों की तरह खुले है। आमजन सड़क पर आवाजाही कर रहे है। सब्जी मंडी से लेकर किराना दुकान पर सामान्य दिनों की ही तरह लोग खरीदी कर रहे है। शहर के विभिन्न चौराहों पर भारी पुलिस बल लगा हुआ है। शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने शांति कायम रखने की अपील की है। इन सब के बीच कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सहित राजस्व व पुलिस विभाग का अमला लगातार शहर व जिले में भ्रमण कर रहा है।
सीरत कमेटी ने शनिवार को ही निर्णय ले लिया था कि ईद पर जुलूस नहीं निकलेगा। इसके बाद रविवार को नमाज आदि के बाद लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है। सर्वधर्म एकता का परिचय शहर में दिख रहा है व सभी वर्ग के लोग ईद की खुशिशों में शामिल हो रहे है। शहर काजी से लेकर वरिष्ठजन के यहां पर जाकर ईद की खुशियों को साझा किया जा रहा है।