रतलाम। रेलवे ने जयपुर यशवंतपुर सुविधा ट्रेन के फेरे को बढ़ाने की घोषणा की है। जयपुर से यह ट्रेन 2 मई तक तो यशवंतपुर से 30 अप्रैल तक यह ट्रेन चलेगी। ट्रेन का लाभ मंडल में रतलाम, मंदसौर, चित्तौडग़ढ़ के यात्रियों को मिलेगा।
SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यशवंतपुर-जयपुर सुविधा सुपरफास्ट के फेरे 2 मई तक विस्तारित किया है। ट्रेन नंबर 82653 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा यशवंतपुर से 30 अप्रेल तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे वसई रोड तथा शनिवार सुबह 6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन रतलाम में रात 9 बजकर 5 मिनट पर, मंदसौर में 10.40 बजे व चित्तौडग़ढ़ में 12.50 बजे पहुंचती है।
रेलवे की पहल : चलती ट्रेन में गार्ड को अटैक, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बचाया train ran again with broken spring” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/12/train_5407808-m.jpg”> IMAGE CREDIT: patrikaवापसी यात्रा में ट्रेन जयपुर से प्रत्येक शनिवार वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 82654 जयपुर-यशवंतपुर सुविधा 2 मई तक जयपुर से प्रत्येक शनिवार रात 10.15 बजे रवाना होकर रविवार शाम 4.50 बजे वसई रोड तथा सोमवार शाम 6.25 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी में चित्तौडग़ढ़ में टे्रन रात 3.40 बजे, मंदसौर में सुबह 5.16 बजे व रतलाम में 7.25 बजे आती है।
SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ IMAGE CREDIT: patrikaयहां होता है ट्रेन का ठहराव यह ट्रेन टुमकुर, अर्सिकेरे, बीरूर, चिकजाजूर, चित्रादुर्गा, बेल्लारी, गुंटकल, मंत्रालयम रोड, रायचुर, यादगीर, वाडी, गुलबर्गा, शोलापुर, पुणे, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, चित्तौडगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा तथा अजमेर स्टेशनों पर ठहरती है। इसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बे होंगे।