इस संबंध में रेलवे बोर्ड में आईआरसीटीसी के निदेशक वी फिलिप्य ने आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पूर्व में रेलवे बोर्ड ने आदेश नंबर 60 को नवंबर माह में जारी किया था। उस आदेश को मेल व एक्सपे्रस ट्रेन सहित शताब्दी, राजधानी ट्रेन में लागू किया था। इसके बाद अब इसी आदेश के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर रिर्फेशमेंट कक्ष सहित जनआहार केंद्र पर इसकी दर में इजाफा किया जा रहा है। दाम में इजाफा के साथ साथ भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता में सुधार करने की बात भी आदेश में की गई है।
वस्तु पूर्व की दर नई कीमत
ब्रेकफास्ट वेज 22 रुपए 35 रुपए।
नानवेज बे्रकफास्ट 25 रुपए 45 रुपए।
स्टेंडर्ड मील वेज 35 रुपए 70 रुपए।
स्टैंडर्ड मील अंडाकरी 30 रुपए 80 रुपए।
चीकन करी 90 रुपए 120 रुपए।
350 ग्राम वेज बिरयानी 42 रुपए 70 रुपए।
नानवेज बिरयानी 55 रुपए 80 रुपए।
350 ग्राम चीकन बिरयानी 70 रुपए 100 रुपए।
स्नेक्स मील 25 रुपए 50 रुपए।