मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने २६ अगस्त को राज्य क े पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को दो पेज का पत्र लिखा। इसमे आरोप लगाया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पंचायत सचिव ने भाजपा को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। इतना ही नहीं भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में भी वे आते जाते है। इनकी भूमिका सरकार के खिलाफ रहती है।
अब इस शिकायत के बाद मंत्री ने जांच के आदेश जारी किए। इसके बाद विभाग के सहायक आयुक्त ने जिला पंचायत में मामले में कार्रवाई को कहा है। इसके बाद गुरुवार को जिला पंचायत ने पीरहिंगोरिया के सचिव पाटीदार सहित अन्य दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
मामले में शिकायत भोपाल हुर्ई है। इसमे जांच के आदेश आए है। अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किए गए है। जवाब के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– संदीप केरकेट्टा, सीईओ, जिला पंचायत