मानसून को लेकर चेतावनी जारी हुई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की बात की गई है। इन सब के बीच रतलाम में बारिश का इंतजार अब किसान कर रहे है।
रतलाम. मौसम विभाग ने अब फिर से मानसून को लेकर चेतावनी जारी की है। नई चेतावनी के अनुसार मालवा सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बारे में अगले 72 घंटे में अलर्ट रहने को कहा गया है। रतलाम में बारिश इंतजार है, लेकिन अन्य जिलों में भारी बारिश लगातार जारी है।
मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी IMAGE CREDIT: patrika जिले में प्री मानसून की बेहतर शुरुआत के बाद अब बारिश रूठ गई है। जिले के सात विकासखंड बारिश के मामले में पिछले वर्ष से पीछे चल हो गए है। मात्र आलोट को छोड़कर शेष सभी स्थान पर हल्की बारिश तो हो रहीे है, लेकिन किसानों की जरुरत अनुसार बारिश नहीं हो रही है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिशतेज बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 से 72 घंटों में बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान मालवा में रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इन सब के बीच खेत में किसानों ने बोवनी की थी, अब वे बेहतर बारिश का इंतजार कर रहे है। कृषि विभाग ने 4 इंच की बारिश के बाद बोवनी की सलाह दी थी, अब विभाग कह रहा है कि उपज पर कीड़े लगे तो कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाए।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियमयह है विकासखंड में स्थिति विकासखंड-अब तक बारिश- पिछले वर्ष की बारिश- अंतर आलोट- 343 मिमी – 342 मिमी -1 मिमी जावरा- 313 मिमी – 473 मिमी – 160 मिमी ताल- 346 मिमी – 452.8 – 106.6 मिमी पिपलोदा- 190 मिमी – 428 मिमी – 238 मिमी बाजना- 197 मिमी – 331 मिमी – 134 मिमी रतलाम- 217.4 मिमी – 528.8 मिमी – 311.4 मिमी रावटी- 305.6 मिमी- 537 मिमी – 221.4 मिमी सैलाना – 300 मिमी- 549 मिमी – 249 मिमी कुल – 276.2 मिमी- 454 मिमी- 177.8 मिमी