मामला शहर के दीनदयाल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुरिया की एक खदान का है। बताया जा रहा है कि, खदान को लेकर विवाद होना सामने आया है। जिसमें दिनेश पोरवाल घायल हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल रतलाम नगर निगम सीट के ओबीसी होने के बाद से महापौर पद के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे में उनपर हुआ हमला राजनीतिक सुगबुगाहट को भी बढ़ावा देने लगा है। हालांकि, यहां हम ये स्पष्ट कर दें कि, अबतक ऐसे कोई संकेत सामने नहीं आए हैं कि, इस हमले का का कोई राजनीतिक कनेक्शन हो। विवाद जमीनी मामले को लेकर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इन तारीखों के बीच आ रहा है मानसून, 15 दिन और झेलने होंगे सूरज के तीखे तेवर
दिनेश पोरवाल का आरोप
घटना में घायल दिनेश पोरवाल ने मारपीट का आरोप कई प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाया है। उनका कहना है कि, संबंधित स्थान पर उनके नाम एक खदान अलॉट है। लेकिन, उसपर अन्य पक्ष की तरफ से भी मामला न्यायलय में पंजीबद्ध है। कोर्ट के निर्देशानुसार एक दिन पूर्व जमीन की फोटो ग्राफी और सीमांकन किया जाना था। किसी कारणवर्श वो कल न हो करके बुधवार को हो रहा था। इसी सिलससिले में वो उक्त जमीन पर गए थे, जहां उनपर हमला किया गया है। उनका कहना है कि, उनके साथ साथ उनका बेटा और कुछ अन्य साथी भी मौजूद थे, जिनपर हमला हुआ है। हालांकि, उन्हें कम चोटें आई हैं।
पोरवाल समर्थकों का जिला अस्पताल में हंगामा
पोरवाल पर हमले की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय में उनके समर्थकों की खासा भीड़ जमा हो गई है। पोरवाल के समर्थक पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि, हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि पहले हमलावरों की पहचान की जाएगी। इसके बाद ही उनके खिलाफ कारर्वाई होगी। फिलहाल, पुलिस ने जल्दी ही दोषियों पर एक्शन लेने का वादा किया है, जिसके बाद पोरवाल समर्थक शांत हुए हैं।