पढ़ें ये खास खबर- हाथ में पिस्टल लहराते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
फल बेचने वाली महिला ने पकड़वाया
आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में सामने आया कि, नकली पुलिसकर्मी महिला मंदसौर के खजुरिया की रहने वाली है। बस स्टैंड पर फल बेचने वाली एक महिला की जागरूकता के चलते पुलिस द्वारा आरोपी महिला को पकड़ने में कामयाबी मिली। फिलहाल, पुलिस द्वारा महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
मास्क न लगाने वाले का काट रही थी 250 रुपये चालान
स्टेशन रोड पुलिस को जानकारी मिली कि, नकली पुलिसकर्मी महिला आए दिन बस स्टैंड पर पहुंचकर लोगों से चालान बनाने के नाम पर वसूली करती है। काजीपुरा स्थित भोई मोहल्ला निवासी धापू बाई पति नंदराम भोई ने पुलिस को बताया कि, वो बस स्टैंड पर फल का ठेला लगाती है। करीब छह-सात दिन पहले दोपहर में ठेले पर बैठी थी कि, एक महिला पुलिस की वर्दी में उसके पास आई और कहने लगी कि, मास्क नहीं पहने हो, तुम्हें थाने चलना पड़ेगा। वरना 250 रुपये चालान कटाओ। महिला ने गरीबी का हवाला दिया तो नकली महिला पुलिस ने उससे कुछ न कुछ देने की डिमांड की। इसपर महिला द्वारा पुलिस को 100 रुपये दिये तो, वो वहां से चली गई।
पढ़ें ये खास खबर- पत्नी के चरित्र पर शक मे जंगल ले जाकर काटे दोनो हाथ, मरा समझकर छोड़ भागा, रुला देगा पीड़िता का दर्द
इस बात पर हुआ फल बेचने वाली महिला को शक
थोड़ी देर बाद नगर निगम की टीम बस स्टैंड पहुंची पास के ठेला गाड़ी वाले शरीफ का बिना मास्क का चालान बनाया। महिला ने बताया कि, नगर निगम द्वारा पास के दुकानदारों का 100 रुपए ही चालान बनाया, जिसकी उन दुकानदारों को रसीद भी दी गई। लेकिन, उस महिला पुलिसकर्मी ने जब 100 रुपये लिये, तो उसकी रसीद ही नहीं दी।इसके बाद फल बेचने वाली महिला ने नकली पुलिसकर्मी को बस स्टैंड पर ढूंढा, लेकिन वो कहीं नहीं मिली।
पुलिस पूछताछ में महिला ने कबूला
गुरुवार की दोपहर महिला को पता चला कि, वही महिला पुलिसकर्मी बस स्टैंड पर घूम रही है और बिना मास्क पहले लोगों के चालन बनाने के नाम पर वसूली कर रही है। महिला ने बस स्टैंड क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। इसपर पुलिस कर्मियों द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ की, तो वो घबरा गई और उसने अपना नाम निकिता पति बाबू खेतरा निवासी खजुरिया मंदसौर की रहने वाली बताया। पुलिस उसे पुलिस की यूनिफॉर्म में पकड़कर स्टेशन रोड थाने लेकर पहुंची और उसके खिलाफ धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।